मीडिया लोकतंत्र की रक्षक है, मीडिया की भूमिका सरकार की गलती को सुधारने की है: के.सी. वेणुगोपाल
हाइलाइट्स :
केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश का सरकार पर निशाना
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल बोले- मीडिया लोकतंत्र की रक्षक है
हमारी कर्नाटक जीत का असर तेलंगाना में भी देखने को मिल रहा है- जयराम रमेश
हैदराबाद, भारत। हैदराबाद के तेलंगाना में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग कर मोदी सरकार पर निशाने साधे।
मीडिया लोकतंत्र की रक्षक है :
INDIA गठबंधन द्वारा कई टीवी समाचार एंकरों का बहिष्कार करने पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "मीडिया लोकतंत्र की रक्षक है...मीडिया की भूमिका सरकार की गलती को सुधारने की है। इसी तरह मीडिया विपक्ष को उनकी बात रखने के लिए समर्थन करता था। लेकिन दुर्भाग्य से मीडिया के कुछ लोग सरकार का समर्थन और विपक्ष को ध्वस्त कर रहे हैं...यह मोदी सरकार के लिए प्रायोजित पत्रकारिता है, इसीलिए INDIA गठबंधन ने यह निर्णय लिया है।"
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल हैदराबाद में नवगठित कार्यसमिति की पहली बैठक बुलाएंगे। सीपीपी अध्यक्ष श्रीमती. सोनिया गांधी जी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्यों सहित सीडब्ल्यूसी के अन्य सभी सदस्य और हमारे 4 सीएम बैठक में भाग लेंगे। बैठक का एजेंडा आगामी राज्य चुनावों के लिए रणनीति बनाना है। हमें विश्वास है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सभी पांच चुनावी राज्यों में अपनी सरकार बनाने जा रही है। बीआरएस सरकार का पूरा शासन भ्रष्टाचार और कुशासन से ग्रस्त रहा है। लोग बीआरएस शासन से तंग आ चुके हैं।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल
कर्नाटक में चुनाव हुए और भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी :
तो वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद कर्नाटक में चुनाव हुए और भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनी। 4 महीने हो गए हैं, लेकिन BJP ने अभी तक कर्नाटक में अपना विपक्ष का नेता घोषित नहीं किया है। हमारी कर्नाटक जीत का असर तेलंगाना में भी देखने को मिल रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।