किसान आंदाेलन का समर्थन कर बोले खड़गे- तानाशाह मोदी सरकार किसानों की आवाज पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही

किसानों के आंदोलन का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समर्थन देते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए यह टिप्‍पणी दी...
मल्लिकार्जुन खरगे आज रायगढ़ दौरे पर
मल्लिकार्जुन खरगे आज रायगढ़ दौरे परRaj Express

हाइलाइट्स :

  • किसानों के आंदोलन का कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समर्थन किया

  • सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए वादे तोड़ दिए: मल्लिकार्जुन खड़गे

  • खड़गे ने कहा, तानाशाह मोदी सरकार किसानों की आवाज पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही

दिल्‍ली, भारत। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए आज किसानों द्वारा आंदोलन किया गया जा रहा है, जिसका आज मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने समर्थन देते हुए। केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए यह टिप्‍पणी दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए वादे तोड़ दिए। सरकार अब किसानों की आवाज पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है।" मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'कटीले तार, ड्रोन से आंसू गैस, कीले और बंदूकें… सबका है इंतजाम, तानाशाह मोदी सरकार ने किसानों की आवाज पर जो लगानी है लगाम ! 'याद है ना “आंदोलनजीवी” व “परजीवी” कहकर किया था बदनाम और 750 किसानों की ली थी जान।'

10 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने तीन वादे तोड़े हैं — 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी, स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक लागत और 50 प्रतिशत एमएसपी लागू करना और एमएसपी को कानूनी दर्जा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''अब समय आ गया है 62 करोड़ किसानों की आवाज उठाने का। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज कांग्रेस पार्टी “किसान न्याय” की आवाज उठाएगी।हमारा किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है, न डरेंगे, न झुकेंगे !''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com