मेडिकल, डेंटल, आयुष UG NEET परीक्षा 5 मई को, परिणाम 14 जून को होंगे घोषित

NEET UG Exam : देशभर में मान्यता प्राप्त 725 मेडिकल, 315 डेंटल व 750 आयुष मेडिकल कॉलेज संचालित हैं।
NEET UG Exam
NEET UG ExamRaj Express

हाइलाइट्स :

  • दो लाख नौ हजार से ज्यादा यूजी सीटों में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन।

  • 9 मार्च 2024 तक अभ्यर्थी कर सकते हैं NEET UG Exam के लिए आवेदन।

NEET UG Exam : नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से मध्यप्रदेश समेत देशभर के 1790 से ज्यादा मेडिकल, डेंटल, आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी आयुष कॉलेजों में दो लाख नौ हजार से ज्यादा यूजी सीटों में प्रवेश हेतु राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट नीट परीक्षा 5 मई 2024 को देशभर में एक साथ एक ही दिन आयोजित होगी। इसका परिणाम 14 जून 2024 को घोषित होगा।

बिहार में 4000 से ज्यादा, मध्यप्रदेश में 8500 से ज्यादा समेत देशभर में इस परीक्षा के माध्यम से 209700 यूजी सीटें जिनमें 125000 एमबीबीएस, 26949 बीडीएस, 55000 आयुष व 2751 अन्य यूजी सीटों पर सत्र 2024-25 में प्रवेश होने हैं। छात्र 9 फरवरी से 9 मार्च 2024 रात 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। संभावना है कि, नीट 2024 की परीक्षा में 22 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। चिकित्सा से जुड़े इन कॉलेजों में केवल नीट परिणाम आधार पर ही प्रवेश होंगे। कोई भी बैकडोर इंट्री नहीं है। ये परीक्षा असमिया, बेंगाली, गुजराती, इंग्लिश, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलगू व उर्दू समेत 13 भाषाओं में होगी।

देशभर में मान्यता प्राप्त 725 मेडिकल, 315 डेंटल व 750 आयुष (आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी व नैचरोपैथी) मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। भविष्य में और भी सीटों का इजाफा हो सकता है। छात्रों की सुविधा के लिए सहायता नंबर भी जारी किया गया है। छात्र नीट की वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com