दिल्ली मेट्रो लाइन के उद्घाटन पर मंत्री आतिशी का PM मोदी पर तंज- CM केजरीवाल को बुलाने का भी नहीं सोचा
हाइलाइट्स :
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने PM मोदी पर निशाना साधा
आतिशी बोली- दुख है कि PM ने CM केजरीवाल को बुलाने का भी नहीं सोचा
मोदी जी को Guardian की तरह बर्ताव करना चाहिए- आतिशी
दिल्ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल को न बुलाने पर आम आदमी पार्टी की नेता एवं दिल्ली की लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने PM मोदी पर निशाना साधा है।
दिल्ली की लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी ने PM नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- आज PM मोदी ने 2km दिल्ली Metro Line का उद्घाटन किया। इस बात का दुख है कि PM Modi ने CM अरविंद केजरीवाल को बुलाने का भी नहीं सोचा, जबकि दिल्ली Metro दिल्ली सरकार का और केंद्र सरकार का Joint Venture है। जबसे दिल्ली Metro बनी है, तबसे दिल्ली और केंद्र सरकार आधा पैसा देते आए हैं। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के नेता की इतनी छोटी सोच? दिल्ली सरकार मोदी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं, लेकिन मोदी जी को भी Guardian की तरह बर्ताव करना चाहिए।
हम Media की आज़ादी का समर्थंन करते हैं, लेकिन MEDIA को भी Political Parties की आज़ादी का समर्थंन करना होगा। हम किस Channel-Anchor के program में ना जायें, या जायें। आखिर ये हमारी भी आज़ादी है।
दिल्ली की लोक निर्माण विभाग मंत्री आतिशी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।