किसानों को बड़ी राहत
किसानों को बड़ी राहत Raj Express

किसानों को बड़ी राहत- कैबिनेट बैठक में किसान हितैषी सरकार ने लिया यह बड़ा निर्णय...

कैबिनेट बैठक में सरकार ने निर्णय लिया है कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती हुई खादों की कीमतों का प्रभाव हम भारत के किसानों पर नहीं पड़ने देंगे। कैबिनेट ब्रीफिंग कर अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी।

हाइलाइट्स :

  • नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कैबिनेट ब्रीफिंग

  • सरकार का निर्णय- किसानों को खाद में सब्सिडी मिलती रहेगी

  • खाद की कीमतों पर सरकार किसी तरह का असर नहीं होने देगी: अनुराग ठाकुर

दिल्‍ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसके बाद नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग कर बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी साझा की।

दरअसल, मोदी सरकार द्वारा किसानों को बड़ी राहत देते हुए यह निर्णय लिया है कि, किसानों को खाद में सब्सिडी मिलती रहेगी और खाद की कीमतों पर सरकार किसी तरह का असर नहीं होने देगी। इस बारे में नेशनल मीडिया सेंटर में कैबिनेट ब्रीफिंग कर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में किसान हितैषी सरकार ने निर्णय लिया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती हुई खादों की कीमतों का प्रभाव हम भारत के किसानों पर नहीं पड़ने देंगे। एनबीएस के तहत किसानों को खाद रिहायती दामों पर मिलते रहेंगे और यूरिया का एक भी पैसा नहीं बढ़ेगा।''

  • इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के तहत उत्तराखंड की जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को शामिल करने की मंजूरी दी। इससे उत्तराखंड और यूपी को लाभ मिलेगा।

  • रबी सत्र के लिए न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी प्रदान की जाएगी। वर्ष 2021 से ही सब्सिडी की दर को इस प्रकार निर्धारित किया जाता है कि, किसानों पर बढ़ती कीमतों का भार ना पड़े। किसानों को एक रुपया भी ज्यादा देना नहीं पड़ेगा। यूरिया पर एक रुपया दाम नहीं बढ़ेगा और Mop 45 रुपए प्रति बोरी कम पर मिलेगा. यूरिया, DAP पहले की कीमत पर मिलता रहेगा।

  • आगामी रवि मौसम जो कि 2023-24 का है उसके लिए नाइट्रोजन के लिए 47.2 रुपए प्रति किलो, फॉस्फोरस के लिए 20.42 रुपए प्रति किलो, पोटाश के लिए 2.38 रुपए प्रति किलो और सल्फर के लिए 1.89 रुपए प्रति किलो सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके लिए कुल 22,303 करोड़ रुपए का वय अनुमानित है।

  • डीएपी पर सब्सिडी 4500 रुपये प्रति टन जारी रहेगी. जहां तक ​​बात है डीएपी पुरानी दर के अनुसार 1350 रुपये प्रति बोरी मिलेगी. एनपीके 1470 रुपये प्रति बोरी की कीमत पर मिलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co