School Students
School StudentsRaj Express

अब साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षाएं, जिसमें ज्यादा अंक होंगे उसी को माना जाएगा फाइनल

केंद्र सरकार ने स्कूली शिक्षा में कई बड़े बदलावों की घोषणा की है। नई शिक्षा नीति के तहत अब साल में दो बार परीक्षा आयोजित की जाएगी। कई अन्य बदला्व किए गए हैं।

हाईलाइट्स

  • अब दो बार होंगी परीक्षाएं, 'बेस्ट स्कोर' होगा फाइनल, ऑन डिमांड एग्जाम भी जल्द

  • 11/12वीं में स्ट्रीम चुनने का प्रतिबंध नहीं, पसंद का सब्जेक्ट चुनने की होगी छूट

  • एक की बजाय अब दो लैंग्वेज लेना होगा, इनमें से एक भारतीय भाषा होनी चाहिए

  • नया पैटर्न स्कूलों में 2024-25 सत्र से लागू किया जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूली स्तर की परीक्षाओं को लेकर बड़़े बदलावों की घोषणा की है। शिक्षा मंत्रालय के निर्देश के अनुसार अब साल में दो बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें बेस्ट स्कोर को फाइनल मान लिया जाएगा।

राज एक्सप्रेस । केंद्र सरकार ने स्कूली शिक्षा में कई बड़े बदलावों की घोषणा की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को लागू करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा-परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन अब साल में दो बार किया जाएगा। साथ ही, छात्रों को छूट दी जाएगी कि वे दोनों ही सत्रों में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में हिस्सा लें और जिसमें सबसे अधिक अंक आएं उसे फाइनल माना जाएगा। इसके अतिरिक्त मंत्रालय ने बोर्डों से कहा है कि वे ऑन-डिमांड परीक्षाओं को आयोजित करने की क्षमता विकसित करें।

नई प्रतिस्पर्धात्मक उपलब्धियों का मूल्यांकन करेगी नई प्रणाली

बता दें कि अभी तक केंद्रीय बोर्ड हो या राज्यों के बोर्ड सभी की परीक्षाएं वर्ष में एक बार ही आयोजित की जाती हैं। हालांकि, स्कूलों द्वारा इंटर्नल असेसमेंट और अर्ध-वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। शिक्षा मंत्रालय ने नए एग्जाम पैटर्न आधारित बोर्ड परीक्षाएं स्टूडेंट्स की विषयों को लेकर समझ और उनकी प्रतिस्पर्धात्मक उपलब्धियों का मूल्यांकन करेंगी। मंत्रालय ने माना कि फिलहाल बोर्ड परीक्षाएं महीनों तक किए गए कोचिंग से हुई तैयारियों और छात्रों की याद करने की क्षमता ही परख पाती हैं।

स्ट्रीम चुनने पर रोक नहीं, नया पैटर्न 2024 से होगा लागू

शिक्षा मंत्रालय द्वारा किए गए बड़े बदलावों के अंतर्गत कक्षा 11 और कक्षा 12 के छात्रों को अब स्ट्रीम चुनने की बाध्यता को हटा दिया गया है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को इन कक्षाओं में अपने पंसद के विषय चुनने की छूट होगी। फिलहाल सभी बोर्डों के करिकुलम के अनुसार स्टूडेंट्स साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, वोकेशनल, आदि में से किसी एक का चुनाव करना होता है। साथ ही, स्टूडेंट्स को इन दोनों ही कक्षाओं में दो लैंग्वेज के सब्जेक्ट चुनने होंगे, जिसमें से एक भारतीय भाषा होना चाहिए। शिक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार नया करिकुलम फ्रेमवर्क तैयार कर लिया गया है और इनके अनुसार किताबें 2024 सत्र के लिए तैयार की जाएंगी। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर की गई घोषणा वर्ष 2024-25 से लागू की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com