संसद का स्पेशल सेशन गणेश चतुर्थी से नए संसद भवन में होगा
हाइलाइट्स :
गणेश चतुर्थी पर नए संसद भवन का होगा श्रीगणेश
सदन का विशेष सत्र दूसरे दिन नए संसद भवन में होगा स्थानांतरित
18 सितंबर से शुरू हो रहा संसद का विशेष सत्र
दिल्ली, भारत। संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है, जो 22 सितंबर तक चलेगा। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, इस दौरान सत्र के दूसरे दिन यानी 19 सितंबर को यह सत्र नए संसद भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 5 दिनों का विशेष सत्र बुलाया गया है। सरकार की ओर से कई अहम बिलों को सदन के पटल पर रखा जा सकता है। इस दौरान संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर को पुराने भवन से ही शुरू होगा इसके बाद 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है, उस दिन सत्र नए भवन में ट्रांसफर हो जाएगा। इस बारे में सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि, संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर को पुराने संसद भवन में शुरू होगा और बाद में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 19 सितंबर को नए संसद भवन में स्थानांतरित किया जाएगा।
बता दें कि, मोदी सरकार सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट चला रही, इसी के तहत नए संसद भवन का निर्माण हुआ है, जिसकी आधारशिला दिसंबर, 2020 में रखी गई थी, जो इस साल तय समय में तैयार हो गया। 28 मई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस संसद भवन का उद्घाटन किया जा चुका है। वैसे तो संसद के नए भवन का काम काफी पहले पूरा हो गया है, लेकिन उसमें कुछ उपकरण और अन्य चीजों की व्यवस्था करनी थी, जो अब पूरी हो गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।