सांसदों के आरोपों पर भड़के राघव चड्ढा- भाजपा नेताओं को दी यह बड़ी चुनौती...
हाइलाइट्स :
AAP सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सांसदों के आरोपों पर राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया
भाजपा पर किए जोरदार वार
दिल्ली, भारत। भाजपा-आप के बीच आरोपों के चलते बयानबाजी जारी है। इस बीच अब दिल्ली में आज गुरूवार को AAP सांसद राघव चड्ढा एवं संजय सिंह ने महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने सांसदों के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP सांसद राघव चड्ढा ने सांसदों के आरोप पर कहा- मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देता हूं कि वे वह कागज लेकर आएं जिस पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। नियम पुस्तिका में कहा गया है कि कोई भी सांसद किसी भी समिति के गठन के लिए नाम प्रस्तावित कर सकता है और जिसका नाम प्रस्तावित किया गया है उसके न तो हस्ताक्षर की आवश्यकता है और न ही लिखित सहमति की, लेकिन झूठ फैलाया गया कि फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं।
मैं मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे सच्चाई दिखाएं। मीडिया का एक छोटा वर्ग मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा था और मुझे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करानी होगी। मुझे उन सांसदों के खिलाफ भी कोर्ट और विशेषाधिकार समिति में शिकायत दर्ज करानी होगी जिन्होंने दावा किया था कि फर्जी हस्ताक्षर थे।
AAP सांसद राघव चड्ढा
BJP तानशाही घोषित कर दे, लोकतंत्र का ड्रामा क्यों कर रही :
तो वहीं, संजय सिंह ने कहा- BJP तानशाही घोषित कर दे, लोकतंत्र का ड्रामा क्यों कर रही है? मोदी सरकार ने एक नई परंपरा शुरू की है। जो भी मोदी जी के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसे सरकार निलंबित कर देगी, सदस्यता छीन लेगी या FIR कर देगी। दुनिया की सबसे बड़ी अफवाह कंपनी BJP के गृह मंत्री अमित शाह झूठ बोलते हैं कि फ़र्ज़ी Signature कर दिए। जबकि Selection Committee के लिए किसी भी सदस्य का नाम प्रस्तावित किया जा सकता है, इसके लिए Signature की ज़रूरत नहीं है। इनका मक़सद एक ही है कि जैसे Rahul Gandhi की सदस्यता छीनी, वैसे ही राघव चड्ढा की सदस्यता छीनी जाए।
बता दें कि, सांसदों का आरोप है कि, उनकी सहमति के बिना AAP सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली एनसीटी संशोधन विधेयक को सेलेक्ट समिति को भेजने के लिए प्रस्ताव में उनके नाम का उल्लेख किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।