PM के भाषण पर राहुल का वार
PM के भाषण पर राहुल का वारRaj Express

PM के भाषण पर राहुल का वार- हंसकर बात कर रहे थे, ये ह‍िंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी के कल भाषण व मणिुपर मामले पर यह प्रतिक्रिया दी...

हाइलाइट्स :

  • AICC मुख्यालय में राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • पीएम मोदी ने मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बात की

  • मैं जानता हूं मीडिया, राज्यसभा, लोकसभा टीवी नियंत्रण में है- राहुल गांधी

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली के एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा आज शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी टिप्‍पणी दी, जिसमें उन्‍होंने कल लोकसभा में PM मोदी के भाषण को लेकर जमकर वार किया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने PM के भाषण को लेकर कहा- कल प्रधानमंत्री ने 2 घंटे 13 म‍िनट का भाषण द‍िया। इसमें से स‍िर्फ 2 म‍िनट उन्‍होंने मण‍िपुर की बात की। मण‍िपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्‍कार हो रहे हैं, बच्‍चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे। मजाक कर रहे थे। ये ह‍िंदुस्‍तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। मैंने जो मणिपुर में देखा और सुना, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा। मैंने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है। ये मेरे खोखले शब्द नहीं थे।

जब हम मणिपुर पहुंचे और मैतई क्षेत्र में गए। हमें कहा गया कि अगर आपकी सुरक्षा में कोई कुकी होगा तो हम उसे मार देंगे। उसी तरह जब हम कुकी क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर कोई मैतई आपकी सुरक्षा में होगा, हम उसे मार देंगे। आज वहां एक स्टेट नहीं है, वहां दो स्टेट हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बोले- भारतीय सेना इस नाटक को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं। 19 साल के अनुभव में मैंने मणिपुर में जो देखा-सुना, वैसा पहले कभी नहीं देखा। प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें, लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता... सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं।

आगे उन्‍होंने यह भी कहा- मैं जानता हूं कि मीडिया नियंत्रण में है, राज्यसभा, लोकसभा टीवी नियंत्रण में है लेकिन मैं अपना काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। जहां भी भारत माता पर आक्रमण होगा, आप मुझे वहां उपस्थित और भारत माता की रक्षा करते हुए पाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co