सुप्रीम कोर्ट से मांग है कि ED की कोई आवश्यकता नहीं है, इसे बंद किया जाए: संजय सिंह
दिल्ली, भारत। आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आज मंगलवार को एक महत्वपूर्ण संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ED व CBI को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसे।
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा- एक साल से लगातार CBI-ED जांच चल रही है एक तथाकथित, मनगढ़ंत शराब घोटाले की बार-बार CBI अपना बयान बदल रही है। कभी ₹100 करोड़ कभी ₹1000 cr का चंदन रेड्डी के कान के परदे फाड़कर बयान लिया। बेटी कॉलेज कैसे जाएगी, धमकी देकर बयान लिए। अपने पास माेबाइल रखकर मनीष सिसोदिया पर माेबाइल तोड़ने का आरोप लगाया। कैसे मुझपर बेबुनियाद आरोप लगाया, मैंने लिखा तो गलती से नाम लिख देने की बात की। ED का Assistant Director 7 लोगों के साथ ₹5 Cr रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, शराब घोटाले में एक आरोपी को बचाने के लिए किस मामले में? तथाकथित शराब घोटाले में एक आरोपी को बचाने के लिए। मैं नहीं कह रहा, CBI कह रही है। ED जिसको Modi जी भ्रष्टाचार खत्म करने का साधन कहते हैं, Extortion Department बन गई है।
ED, BJP का Extortion Department है। BJP ने इसे गुंडागर्दी और विपक्ष शासित राज्यों में विधायक तोड़ने के लिए बना रखा है। सुप्रीम कोर्ट से मांग है कि इस Extortion Department (ED) की कोई आवश्यकता नहीं है, इसे बंद किया जाए। सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि ED द्वारा की जा रही वसूली का संज्ञान लें। Tax Payers के पैसे से चल रही ED को Extortion के लिए ही बनाया है जो Modi Washing Powder से धूल जाता है, उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है इस ED को बंद कर देना चाहिए।
आप सांसद संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा- ED Assistant Director गिरफ़्तार, साथ में UDC गिरफ्तार, कहीं खबर सुनी है इतनी बड़ी गिरफ्तारियों की? आपको पता है कितना पैसा पकड़ा है इस मामले से जुड़े CA के पास? ₹2 करोड़ 14 लाख केस, ₹1 करोड़ 90 लाख ज्वेलरी, इनकी गिरफ़्तारी के बारे में सुना किसी ने? मैं Appeal करता हूं Supreme Court भी संज्ञान ले।
पिछले 9 सालों में 3,000 छापेमारी ED ने की और मात्र 23 लोगों पर आरोप सिद्ध कर पाए 0.5% ED का Conviction Rate है। ये ED, Modi जी का Extortion Dept. किसलिए बना है? देशभर में विधायक तोड़ने के लिए? घोटाले की जांच में घोटाला! इनको गुंडागर्दी का license दे रखा है? माननीय सर्वोच्च न्यायालय से Appeal करता हूं कि इसको बंद करिए।
ये कौनसी ED है? जो Modi Washing Powder से धुलकर BJP Join करने वाले नेताओं की तरफ़ आंख मूंद लेती है, अजीत पवार के लिए नजरिया बदल जाता है जिसके खिलाफ़ Modi जी कहते हैं पकड़ लो, पीछे पड़ जाते हैं अब तो धन उगाही भी कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।