BJP का काल्पनिक, मनगढ़ंत दावा है कहा जा रहा है सैकड़ों करोड़ों रुपये का घोटाला है: सौरभ भारद्वाज
हाइलाइट्स :
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस
शराब घोटाले में 1000 से ज्यादा छापे मारे, लेकिन कुछ नहीं मिला- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज बोली- अब तक एक पैसे की भी ग़ैरकानूनी बरामदगी नहीं हुई है
दिल्ली, भारत। AAP के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज बुधवार को महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और अपने संबोधन में भाजपा पर निशाना साधा।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कहा- AAP के वरिष्ठ नेता, सांसद और संसद से लेकर सड़क पर विपक्ष की सबसे मजबूत आवाज़ों में से एक संजय सिंह के खिलाफ़ ED Action हुआ। वो कभी सरकार से जनता से जुड़े सवाल पूछने में पीछे नहीं हटे, फिर चाहे सामने प्रधानमंत्री हों या गृह मंत्री। BJP का काल्पनिक, मनगढ़ंत दावा है कहा जा रहा है सैकड़ों करोड़ों रुपये का घोटाला है। मुझे लगता है इतिहास का पहला ऐसा घोटाला है, जिसमें 15 महीने से जाँच हो रही है, ED और CBI parallel में जाँच कर रही हैं, अब हज़ार से ज़्यादा जगहों पे छापे पड़ चुके हैं- व्यापारियों, कारोबारियों, राजनेताओं के यहाँ, लेकिन अब तक एक पैसे की भी ग़ैरक़ानूनी बरामदगी नहीं हुई है। यह बहुत बड़ी बात है। इतना बड़ा तथाकथित घोटाला था, और कुछ नहीं मिला?
इन्होंने कथित शराब घोटाले में 1000 से ज्यादा छापे मारे, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। संजय सिंह जी के घर भी छापा मारा गया है, लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिलेगा। 1000 पन्नों की चार्जशीट में भी इन्होंने कुछ नहीं लिखा कि, क्या मिला है बस ED Sources के जरिए झूठ फैलाएगी कि फ़ोन, लैपटॉप से ये मिला, वो मिला Modi जी को पता चल गया है कि वो 2024 में जाने वाले हैं, इसलिए ये सब कर रहे हैं। ये Desperation में ऐसे कदम उठा रहे हैं, ताकि कुछ मिल जाये तो मामला बन जाये हम इन छापों की निंदा करते हैं। लोग 2024 का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इन्हें विदा किया जा सके।
सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''BJP प्रवक्ता Gaurav Bhatia शायद भूल गए, तो याद दिला दें। "भारत के इतिहास में पहली बार BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण देश के रक्षा सौदे में कैश लेते हुए कैमरे में कैद हुए थे तब गौरव भाटिया BJP को जमकर गालियां देते थे।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।