दिल्‍ली में खुले स्‍कूल, सिसोदिया बोले- कोरोना केस बढ़े तो स्कूल तुरंत बंद कर देंगे

दिल्‍ली में आज 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो गई है और 8 सितंबर से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी। इस बीच मनीष सिसोदिया ने कही ये बात-
दिल्‍ली में खुले स्‍कूल, सिसोदिया बोले- कोरोना केस बढ़े तो स्कूल तुरंत बंद कर देंगे
दिल्‍ली में खुले स्‍कूल, सिसोदिया बोले- कोरोना केस बढ़े तो स्कूल तुरंत बंद कर देंगेSyed Dabeer Hussain - RE

Delhi School Open: देश के कई अन्य राज्यों की सरकारें कोरोना गाइडलाइन के तहत अपने राज्य में स्कूलों को खोल रही हैं। इसी तरह आज 1 सितंबर से राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो गईं हैं।

कोरोना के मामले बढ़ें तो तुरंत बंद कर देंगे स्कूल :

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात लगभग काबू में हैं। कोरोना के मामले भी कम आ रहे हैं। इसी के चलते राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में लंबे समय से बंद स्कूलों को अब चरणबद्ध तरीके से खोले जा रहे हैं। आज 9 से 12वीं तक के स्‍कूल खुले है और 8 दिन बाद यानी आठ सितंबर से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी। दिल्‍ली में स्‍कूल ओपन को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया भी आई है, जिसमें उन्‍होंने यह बात कही-

आज से स्कूल खुले हैं लेकिन हमने किसी अभिभावक को बाध्य नहीं किया है कि, स्कूल आना ज़रूरी है। बच्चा चाहे तो ऑनलाइन क्लास से ही काम चला सकता है। शिक्षा की गतिविधियां धीरे-धीरे आगे बढ़ाएंगे। कहीं कोरोना के मामले बढ़ेंगे तो स्कूल तुरंत बंद कर देंगे।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

बता दें कि, इससे पहले भी दिल्‍ली की सरकार ने इस साल अप्रैल में स्कूल खोलने की कोशिश की थी, परंतु तभी कोरोना की लहर ने जमकर हाहाकार मचाया था, जिसके चलते सरकार ने स्‍कूल खोलने के कदम रोक लिए थे। इसके बाद अब 1 सितंबर से फिर से स्‍कूलों को खोला गया है। अगर कोरोना के मामले में इजाफा हुआ तो फिर से स्‍कूलों को बंद किया जा सकता है। हालांकि, अभी दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने स्कूलों को फेजवाइज खोलने की योजना बनाई है। योजना के तहत आज से 9वीं से 12वीं क्लास के बच्चे स्कूल जाने लगे है और इसके बाद 8 सितंबर से छठी क्लास से आठवीं क्लास तक के बच्चों के स्कूल जा सकेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com