स्मृति ईरानी ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना
स्मृति ईरानी ने भूपेश बघेल पर साधा निशानाSocial Media

Mahadev Betting App को लेकर स्मृति ईरानी ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना, कहा- सत्ता में रहकर सट्टे का खेल

दिल्ली, भारत: महादेव बेटिंग एप के मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- सत्ता में रहकर, सत्ता का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का एक बहुत बड़ा चेहरा बन चुका है।

हाइलाइट्स:

  • महादेव बेटिंग एप के मामले पर बीजेपी सीएम भूपेश बघेल पर साध रही निशाना

  • आज स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला

  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- सत्ता में रहकर, सत्ता का खेल

दिल्ली, भारत: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले महादेव बेटिंग एप के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर बीजेपी कांग्रेस के नेता और सीएम भूपेश बघेल पर लगातार निशाना साध रही है। आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला है।

स्मृति ईरानी ने भूपेश बघेल पर की सवालों की बौछार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोप लगाए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने सीएम बघेल को करोड़ो रुपए दिए हैं, ईडी के इस दावे के बाद से ही बीजेपी उन पर लगातार हमलावर है. इसी मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भूपेश बघेल पर सवालों की बौछार की है। स्मृति ईरानी ने कहा कि, कांग्रेस हवाला ऑपरेटरों का इस्तेमाल कर छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ रही है।

सत्ता में रहकर, सत्ता का खेल CG कांग्रेस नेतृत्व का एक बहुत बड़ा चेहरा बन चुका:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया सत्ता में रहकर, सत्ता का खेल छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेतृत्व का एक बहुत बड़ा चेहरा बन चुका है। कल भूपेश बघेल जी के खिलाफ कुछ चौंका देने वाले तथ्य देश के सामने प्रस्तुत हुए हैं। असीम दास नामक एक व्यक्ति से 5.30 करोड़ रुपए से ज्यादा बरामद हुए हैं। मैं आज कुछ प्रश्न पूछना चाहती हूं -क्या ये सत्य है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे? क्या ये सत्य है कि शुभम सोनी के एक वॉइस मैसेज के माध्यम से असीम दास को ये आदेश दिया गया कि वो रायपुर जाएं और भूपेश बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co