MP के आईएएस सहित 21 अधिकारियों के तबादले-प्रोन्नति
MP के आईएएस सहित 21 अधिकारियों के तबादले-प्रोन्नतिRaj Express

MP के आईएएस सहित 21 अधिकारियों के तबादले-प्रोन्नति, पल्लवी जैन गोविल पेट्रोलियम मंत्रालय में महानिदेशक पदस्थ

मध्यप्रदेश काडर की 1993 बैच की प्रशासनिक अधिकारी दीप्ति गौर मुखर्जी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

हाइलाइट्स:

  • MP काडर के कैरेलिन खोंगवार देशमुख को ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव पदस्थ।

  • MP काडर के आकाश त्रिपाठी को संयुक्त सचिव से प्रोन्नत कर अतिरिक्त सचिव बनाया।

  • अनुराग अग्रवाल को जनजातीय मामलों के मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया।

दिल्ली। केन्द्र सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक और राजस्व सेवा के 21 अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन और प्रोन्नति के आदेश जारी किये। कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की स्वीकृति के बाद ये तबादले और प्रोन्नतियां की गई है। इनमें मध्यप्रदेश काडर के आईएएस अधिकारी शामिल है ।

अधिसूचना के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के पंजाब काडर के 1990 बैच के अधिकारी अनुराग अग्रवाल को जनजातीय मामलों के मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है। वह अब तक विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार थे। राजस्व सेवा की 1990 बैच की अधिकारी रुपिन्दर बरार को कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

मध्यप्रदेश काडर के अधियाकरियों के तबादले और प्रोन्नतियां :

मध्यप्रदेश की ही 1994 बैच की प्रशासनिक सेवा की अधिकारी पल्लवी जैन गोविल को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में महानिदेशक हाइड्रो कार्बन बनाया गया है। मध्यप्रदेश काडर की 1993 बैच की प्रशासनिक अधिकारी दीप्ति गौर मुखर्जी को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। मध्यप्रदेश काडर की 1996 बैच की प्रशासनिक अधिकारी कैरेलिन खोंगवार देशमुख को वहां से केन्द्र सरकार के ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। 1998 बैच के मध्य प्रदेश काडर के प्रशासनिक अधिकारी आकाश त्रिपाठी को उनके वर्तमान स्थानों पर ही संयुक्त सचिव से प्रोन्नत कर अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। त्रिपाठी इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत है

राजस्व सेवा की 1990 बैच की अधिकारी रुपिन्दर बरार को कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। तमिलनाडु काडर के 1994 बैच के सुदीप जैन वहां से केन्द्र में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में अतिरिक्ति सचिव बनाये गये हैं। उत्तर प्रदेश काडर के 1994 बैच के अमित कुमार घोष को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। इसके लिए विभाग में रिक्त पड़े संयुक्त सचिव के पद को अतिरिक्त सचिव का पद कर दिया गया है। श्री घोष अभी तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे। असम काडर के 1994 बैच के प्रशासनिक अधिकारी नीरज वर्मा को दूरसंचार मंत्रालय में सार्वत्रिक सेवा दायित्व कोष (यूनिवर्सल ऑब्लिगेशन फंड) का प्रशासक बनाया गया है। उनका दर्जा अतिरिक्त सचिव का होगा।

इसी तरह नागालैंड काडर 1995 बैच के अभिषेक सिंह को इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में अतिरिक्त सचिव के स्तर पर पदस्थ किया गया है। वह इस समय राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग में कर्मयोगी भारत अभियान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं और इसका दायित्व उनके पास बना रहेगा। असम काडर के 1995 बैच के शकील पी अहमद को कपड़ा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव वित्तीय सलाहकार बनाया गया है। तमिलनाडु काडर के 1995 बैच की ही प्रशासनिक अधिकारी हितेश कुमार एस मकवाना को गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और सर्वे ऑफ इंडिया के महा सर्वेक्षक के पद से स्थानांतरित कर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद ही भेजा गया है लेकिन उन्हें अभी कोई विभाग आवंटित नहीं किया गया है।

केन्द्र शासित प्रदेश काडर की 1996 बैच की प्रशासनिक अधिकारी गीतांजलि गुप्ता को नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है, वह अभी तक जनजातीय सहकारी समिति ट्राइफेड की प्रबंध निदेशक थीं। कर्नाटक काडर के 1998 बैच के प्रशासनिक अधिकारी रित्विक रंजनम पांडे को केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव के पद से मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में सोलहवें वित्त आयोग के अग्रिम प्रकोष्ठ का विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है और उनका दर्जा अतिरिक्त सचिव का होगा। महाराष्ट्र के 1998 बैच के प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार मित्तल को परमाणु ऊर्जा विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। आंध्रप्रदेश काडर के 1998 बैच के प्रशासनिक अधिकारी श्रीकांत नागुलापल्ली को पदोन्नति देकर वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। इससे पहले वह कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव थे।

झारंखड काडर के 1998 बैच के राहुल शर्मा को कैबिनेट सचिवालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। वह नागुलापल्ली की जगह लेंगे। इससे पहले शर्मा आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे। औद्योगिक एवं व्यापार संवर्धन विभाग में संयुक्त सचिव एवं पश्चिम बंगाल काडर की 2000 बैच की प्रशासनिक अधिकारी मनमीत कौर नंदा को कैबिनेट सचिवालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है। वह अजय यादव (तमिलनाडु काडर 2006 बैच) का स्थान लेंगी जिन्हें केन्द्र सरकार का कार्यकाल पूरा करके वापस उनके काडर में भेजा जा रहा है। इसके साथ ही सरकार ने उत्तर प्रदेश काडर की 1996 बैच की प्रशासनिक अधिकारी नीता सी मेश्राम , तमिलनाडु काडर के 1997 बैच के प्रशासनिक अधिकारी पंकज कुमार बंसल, सिक्किम काडर के 1998 बैच के विशाल चौहान और मेश्राम इस समय उवर्रक मंत्रालय में, बंसल सहकारिता मंत्रालय में, चौहान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं त्रिपाठी इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com