निष्पक्ष पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र अधूरा है : राष्ट्रपति कोविंद

भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज बेंगलूरु में समाचार पत्र के चौथे वार्षिक विचार सम्मेलन 'द हडल' को संबोधित किया। जानिए इस अवसर पर क्या बोले राष्ट्रपति।
निष्पक्ष पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र अधूरा है : राष्ट्रपति कोविंद
निष्पक्ष पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र अधूरा है : राष्ट्रपति कोविंदSocial Media

राज एक्सप्रेस। राष्ट्रपति ने बेंगलुरु में कहा कि, भारत के सामाजिक मानस में बहस और चर्चा को सच तक पहुंचने का जरिया हमेशा से पत्रकारिता को माना जाता रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि सत्‍य की अवधारणा परिस्थितियों पर निर्भर करती है। बहस, चर्चा और वैज्ञानिक स्‍वाभाव से उत्‍पन्‍न विचार के जरिये सत्‍य पर छाए बादल को प्रभावी ढंग से दूर किया जाता है। पूर्वाग्रह और हिंसा सत्य की खोज को मिटा देती है।

राष्ट्रपति ने कहा कि कभी-कभी हठधर्मिता और व्यक्तिगत पूर्वाग्रह भी सत्य को विकृत करते हैं। गांधीजी के जन्म के 150वें वर्ष में हमें इस प्रश्न पर विचार करना चाहिए: क्या सत्‍य को एक विचारधारा के रूप में आगे बढ़ाने के लिए उचित नहीं होगा? गांधीजी ने हमें सत्य की खोज में लगातार चलते हुए रास्ता दिखाया है जो अंततः इस जगत को समृद्ध करने वाले हर सकारात्मक गुण को समाहित करता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि, इंटरनेट और सोशल मीडिया ने पत्रकारिता और लोकतंत्र को पुनर्जीवित किया है। यह प्रक्रिया जारी है लेकिन फिलहाल अपने आरंभिक चरण में है। साथ ही, इसने कई चिंताओं को भी जन्म दिया है। नई मीडिया काफी तेज और लोकप्रिय है और लोग वही चुन सकते हैं जो वे देखना, सुनना या पढ़ना चाहते हैं। लेकिन पारंपरिक मीडिया ने वर्षों के दौरान समाचार के सत्‍यापन के लिए कौशल विकसित किया है और यह काम महंगा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हम जल्द ही सामंजस्‍य की स्थिति तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि, इस दौरान पारंपरिक मीडिया को समाज में अपनी भूमिका पर आत्मनिरीक्षण करना होगा और पाठकों का विश्वास को फिर से हासिल करने के तरीके तलाशने होंगे। जागरूक नागरिक यानी निष्पक्ष पत्रकारिता के बिना लोकतंत्र अधूरा है। राष्ट्रपति ने पत्रकारिता के पांच मूल सिद्धांतों का भी जिक्र किया- सच्चाई, स्वतंत्रता एवं आजादी, न्याय, मानवता और सामाजिक भलाई में योगदान।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co