कंगना की फ्लाइट में अफरा-तफरी के बाद नाराज DGCA की चेतावनी
कंगना की फ्लाइट में अफरा-तफरी के बाद नाराज DGCA की चेतावनीSocial Media

कंगना की फ्लाइट में अफरा-तफरी के बाद नाराज DGCA की इंडिगो को कड़ी चेतावनी

कंगना रनौत की फ्लाइट में फोटोग्राफी के लिए मीडिया कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मची और कोरोना प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा नियमों का पालन नहीं होने पर नाराज DGCA ने सख्‍त आदेश जारी किया।

दिल्ली, भारत। बेबाकी बयानों के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। अब कंगना रनौत की फ्लाइट में हंगामा मचने पर नाराज विमानन नियामक DGCA ने चेतावनी दी है।

फोटोग्राफी के लिए मची अफरा-तफरी :

दरअसल, इंडिगो की फ्लाइट से चंडीगढ़ से मुंबई जा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फ्लाइट में फोटोग्राफी के लिए मीडिया कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मची और कोरोना प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा नियमों का पालन नहीं हुआ, सामाजिक दूरी (Social Distancing) के सारे नियमों की धज्जियां उड़ गई। इसी के चलते नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शनिवार को आदेश जारी किया।

DGCA ने अपने इस आदेश में एयरलाइन कंपनियों को याद दिलाया कि एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के नियम 13 के तहत, जो कि फोटोग्राफ्री से जुड़ा है, कोई भी व्यक्ति फ्लाइट में फोटो नहीं लेगा। अगर कोई फोटोग्राफी करता पाया गया, तो उस मार्ग में उड़ान को 2 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।

अक्सर देखा गया है कि यथोचित प्रयासों में कमी के कारण एयरलाइंस इन नियमों का पालन करने में नाकाम साबित होती हैं।

DGCA की विमान परिचालकों को सख्त चेतावनी :

इस दौरान DGCA ने विमान परिचालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि, ''अब से इस तरह का उल्लंघन होता है तो उस स्थिति में फ्लाइट का परिचालन उस रूट पर अगले 15 दिन के लिए रद्द कर दिया जाएगा। फ्लाइट के परिचालन को तभी बहाल किया जाएगा जब एयरलाइन कंपनी उल्लंघन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सभी जरूरी दंडात्मक कार्रवाई करेगी।''

एयरलाइन की तरफ की पेश की गई रिपोर्ट का आंकलन करने के बाद डीजीसीए ने कहा, ''उस दिन विमान के अंदर कई तरह के उल्लंघन हुए और इंडिगो न सिर्फ घटना को रोकने में फेल रहा बल्कि कोई उपयुक्त और प्रभावी उपचारात्मक उपाय करने में नाकाम साबित हुआ। कई उल्लंघन हुए जैसै- कई मीडियाकर्मी कैमरे लिए हुए थे और चंडीगढ़ से फ्लाइट पर चढ़ते वक्त रेकॉर्डिंग कर रहे थे।'' डीजीसीए ने पत्र के जरिए कहा, ''उन्होंने बिना किसी इजाजत के रेकॉर्डिंग के साथ पैसेंजर केबिन की लाइव स्ट्रीमिंग भी की। इसके अलावा फ्लाइट के क्रू मेंबर भी सीआईएसएफ को सूचित करने और इसे रोकने में फेल रहे। इस तरह की लापरवाही नियमों के उल्लंघन में आती है।''

बता दें कि, कंगना की फ्लाइट में अफरा-तफरी का मामला आज का नहीं बल्‍कि 9 सितंबर का है, जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई की फ्लाइट में सफर कर रही थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com