धामी ने TB रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक क्षय रोगी को लिया गोद
धामी ने TB रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक क्षय रोगी को लिया गोदSocial Media

धामी ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक क्षय रोगी को लिया गोद

राष्ट्रीय क्षय (टीबी) रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा महत्वपूर्ण पहल कर चंपावत के दूधपोखरा निवासी क्षय रोगी गोपाल सिंह रावत (50) को गोद लिया गया।

चंपावत/नैनीताल। राष्ट्रीय क्षय (National Tuberculosis) (टीबी) रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) द्वारा महत्वपूर्ण पहल कर चंपावत के दूधपोखरा निवासी क्षय रोगी गोपाल सिंह रावत (50) को गोद लिया गया। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने शनिवार को श्री रावत को सहायक पोषण किट उपलब्ध करायी। श्री भंडारी ने इस मौके पर कहा कि क्षय रोगियों को बीमारी से लड़ने के लिए दवाइयों के साथ पोषणयुक्त आहार की आवश्यकता होती है। मुख्यमंत्री द्वारा श्री रावत को राष्ट्रीय क्षय (National Tuberculosis) (टीबी) रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गोद लिया गया है।

मुख्यमंत्री (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के निर्देश पर उन्हें पोषणयुक्त किट उपलब्ध करायी जा रही है। इससे उन्हें टीवी की बीमारी से लडने में उन्हें मदद मिल सकेगी। जिलाधिकारी ने इस मौके पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी राष्ट्रीय अभियान से जुड़ने की अपील की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने क्षय रोगियों को गोद लेकर उनके नि-क्षय मित्र बनकर सहयोग करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 270 क्षय रोगी जनपद में मौजूद हैं। इस अभियान के तहत गोद लिए मरीजों को कम से कम एक वर्ष की अवधि के लिए सहायता प्रदान किये जाने का लक्ष्य है। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी कुलदीप यादव भी मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com