फ्लाइट्स यात्रियों का इंतजार खत्‍म-25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू

दो माह के अंतराल के बाद घरेलू नागरिक उड्डयन का परिचालन चरणबद्ध तरीके से 25 मई से शुरू होने वाला है, लेकिन इसके लिए कुछ नये दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जो फ्लाइट्स यात्रियों को फॉलों करने होंगें।
फ्लाइट्स यात्रियों का इंतजार खत्‍म-25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू
फ्लाइट्स यात्रियों का इंतजार खत्‍म-25 मई से घरेलू उड़ानें शुरूPriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। भारत में कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है, जो 31 मई तक रहेगा, लेकिन इस बीच सरकार द्वारा एक-एक करके सभी बंद सेवाएं शुरू की जा रही है। तो वहीं, कोरोना लॉकडाउन के चलते कई लोग अपने घरों से दूर दूरसे शहरों में फंसे है और फ्लाइट्स चलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है, क्योंकि घरेलू यात्री उड़ानें यानी सोमवार 25 मई से शुरू हो जायेंगी।

दो माह के अंतराल के बाद शुरू होंगी फ्लाइट्स :

कोविड-19 के कहर के कारण 2 माह के अंतराल के बाद बंद पड़ी घरेलू यात्री उड़ानें अब कई नये दिशा-निर्देशों के साथ दोबारा शुरू होने वाली है। इस बारे में नागरिक उड्डयन मंत्री 'हरदीप सिंह पुरी' ने आज यह जानकारी दी है। साथ ही उन्‍होंने एक ट्वीट भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ''घरेलू नागरिक उड्डयन का परिचालन चरणबद्ध तरीके से 25 मई से शुरू किया जायेगा। सभी हवाई अड्डों और विमान सेवा कंपनियों को इसकी जानकारी दी जा रही है।"

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये हवाई अड्डों पर तथा विमान के अंदर बरती जाने वाली सावधानियों और नयी परिस्थितियों में परिचालन के तौर-तरीकों के बारे में मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) संबंधी दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे।

हरदीप सिंह पुरी

फ्लाइट्स यात्रियों को फॉलों करने होंगें ये नियम :

हालांकि, यात्रियों के फ्लाइट्स सेवाओं का परिचालन शुरू तो कर दिया गया है, लेकिन इसके लिए जो नियम यानी नये दिशा-निर्देशों दिए गए, उन सभी नियमों को फ्लाइट्स यात्रियों को फॉलों करने होंगे। जो इस प्रकार हैं-

  • यात्रियों को हवाई अड्डे पर कम से कम दो घंटे पहले पहुँचना अनिवार्य होगा।

  • यात्रियों के पास 'आरोग्य सेतु ऐप' होना अनिवार्य रहेगा।

  • टर्मिनल बिल्डिंग में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी, जिनकी फ्लाइट अगले 4 घंटे में है।

  • टर्मिनल में भी प्रवेश से पहले ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, अगर यात्री में कोरोना के कोई लक्षण नजर आए तो उसे प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

  • थर्मल स्क्रीनिंग के बाद कोरोना के बिना लक्षण वाले यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी।

आरोग्य सेतु ऐप होने के बाद इस बात का भी रखें ध्‍यान :

बता दें कि, अगर आपके मोबाइल में 'आरोग्य सेतु ऐप' हो तो भी यात्रियों को इस बात का ध्‍यान रखे कि, ऐप पर हरा संकेत दिखे, अगर हरा संकेत नहीं दिखा तो यात्रियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा, हालांकि 14 साल से कम उम्र के बच्चों को इस ऐप की अनिवार्यता से छूट दी गई है।

बताते चलें कि, घातक कोरोना वायरस के संक्रमण ओर अधिक न फैले इसी कारण 25 मार्च से देश में सभी घरेलू यात्री उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी, हालांकि मालवाहक विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त यात्री विमानों का परिचालन हो रहा था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से ही बंद था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com