पहली बार भारत की सरजमीं पर ट्रम्प, जानिए कार्यक्रम का शेड्यूल...

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प 24-25 फरवरी को भारत में हैं और अहमदाबाद में विशेष कार्यक्रम 'नमस्ते ट्रम्प' आयोजित किया गया है, ट्रम्प के भारत दौरे का ऐसा रहेगा कार्यक्रम का शेड्यूल...
Donald Trump India Visit
Donald Trump India VisitPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • दो दिनों के लिये भारत की सरजमीं पर US राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प

  • अहमदाबाद एयरपोर्ट पर PM मोदी करेंगे स्वागत

  • मोदी-ट्रम्‍प करेंगे 22 किमी लंबा इंडिया रोड शो

  • भारत की सरजमीं पर आने वाले 7वें US राष्ट्रपति ट्रम्प

  • अब तक US के 6 राष्ट्रपतियों ने किया भारत का दौरा

राज एक्‍सप्रेस। पहली बार भारत दौरे के लिए उत्‍साहित अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प सुर्खियों में रहने और विवाद छिड़े होने के बावजूद आज भारत की सरजमीं पर दो दिनों के लिये आ गये हैं, यहां उनके स्वागत के लिए काफी भव्य तैयारियां की गई हैं।

ट्रम्प के स्‍वागत के लिए खास तैयारियां :

बतौर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प अपनी पत्नी मेलानिया के साथ सुबह 11:40 बजे गुजरात के अहमदाबाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। यहां शंख-ढोल-मंजीरे के साथ 19 कलाकार उनका स्वागत करेंगे, यहां उनके लिए 150 फीट लंबा रेड कारपेट बिछाया गया है। इसके अलावा एयरपोर्ट के अंदर 1000 कलाकार पारंपरिक नृत्य करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उन्‍हें (ट्रम्प) को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा।

'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में लेंगे हिस्‍सा :

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हो रहे विशेष कार्यक्रम 'नमस्ते ट्रम्प' में ट्रम्‍प-मोदी हिस्सा लेंगे। बताते चलें कि, डॉनल्ड ट्रम्प अपने पहले भारत दौरे पर अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और उनके दामाद जैरेड कुशनर को भी साथ ला रहे हैं।

मोदी-ट्रम्‍प करेंगे 22 किमी लंबा रोड शो :

ट्रम्प के स्‍वागत के बाद 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम के तहत 11:50 बजे बतौर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 22 किमी लंबा रोड शो शुरू करेंगे। बता दें कि, रोड शो का नाम 'इंडिया रोड शो' रखा गया है।

कुछ ऐसा रहेगा ट्रम्प के कार्यक्रम का शेड्यूल :

  • एयरपोर्ट से ट्रम्प दोपहर 12:15 बजे साबरमती आश्रम पहुंचेंगे।

  • दोपहर 01:05 बजे अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे।

  • दोपहर 03:30 बजे आगरा के लिए रवाना होंगे, इसके बाद दोपहर में ही 04:45 के करीब आगरा एयर फोस्‍ट स्‍टेशन पहुंचेंगे।

  • शाम 05:15 बजे ट्रम्प अपनी पत्‍नी मेलानिया संग दुनिया के सात अजूबों में शुमार खूबसूरत ताजमहल का दीदार करेंगे।

  • शाम 06:45 बजे दिल्‍ली के लिए रवाना होंगे और शाम 07:30 बजे दिल्‍ली के पालम एयर फोर्स स्‍टेशन पहुंचेंगे।

  • इसके बाद ट्रम्प अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे।

अब तक US के 6 राष्ट्रपति आ चुके हैं भारत :

बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प भारत की सरजमीं पर आने वाले 7वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। इससे पहले अब तक US के 6 राष्ट्रपति भारत आ चुके हैैं।

  1. सबसे पहले वर्ष 1959 में 'ड्वाइट आइजनहॉवर' भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्‍होंने भारत के पहले पं.प्रधानमंत्री 'जवाहर लाल नेहरू' से मुलाकात की थी।

  2. वर्ष 1969 मेंं 'रिचर्ड निक्सन' भारत आये थे, इस दौरान उनकी आगवानी 'इंदिरा गांधी' ने थी।

  3. वर्ष 1978 में 'जिमी कार्टर' भारत आये और उनकी आगवानी 'मोरारजी देसाई' ने थी।

  4. वर्ष 2000 में 'बिल क्लिंटन' भारत दौरे पर आए थे, इस दौरान 'अटल बिहारी वाजपेयी' से उन्‍होंने मुलाकात की थी।

  5. वर्ष 2006 में 'जॉर्ज डब्ल्यू बुश' भारत आये थे, इस दौरान 'मनमोहन सिंह' ने उनकी आगवानी की थी।

  6. वर्ष 2010 और 2015 में 'बराक ओबामा' भारत दौरे पर आये थे।

  7. अब इस वर्ष 2020 में अमेरिका के 'राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प' भारत के दौरे पर है और उनका स्‍वागत 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' करेंगे।

PM मोदी ने किया ट्वीट :

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के भारत दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा- ''भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है, ये दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा, आपसे जल्द ही अहमदाबाद में मुलाकात होगी।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com