अमेरिका से आये PM मोदी के दोस्‍त का गर्मजोशी से स्‍वागत

अमेरिका से आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्‍त राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
अमेरिका से आये PM मोदी के दोस्‍त का गर्मजोशी से स्‍वागत
अमेरिका से आये PM मोदी के दोस्‍त का गर्मजोशी से स्‍वागतPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • अमेरिका से PM मोदी के दोस्‍त आ चुके हैं भारत

  • अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गर्मजोशी हुआ स्वागत

  • PM मोदी ने गले लगाकर ट्रम्प का किया स्वागत

  • एयरपोर्ट से ट्रम्प-मोदी का काफिला रवाना

राज एक्‍सप्रेस। दुनिया के सबसे ताकतवर देश के प्रमुख व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प अपने परिवार के साथ भारत आ चुके हैं। यहां अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्‍त ट्रम्प से गर्मजोशी के साथ गले मिलकर स्वागत किया। PM मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे।

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजराती फोक डांसर्स द्वारा US राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और मेलानिया ट्रम्प के आगमन पर प्रस्तुति दी।

बतौर US राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के साथ उनकी पत्‍नी व फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प बेटी इवांका ट्रंप, दामाद जारेड कुशनर व अन्य अमेरिकी अधिकारी मौजूद थे।

PM मोदी ने ट्वीट की फोटो :

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह अपने दोस्‍त ट्रम्‍प से गले मिलते नजर आये।

एयरपोर्ट से ट्रंप-मोदी का काफिला रवाना :

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एयरपोर्ट से रवाना हो गया, यहां एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता रोड शो करेंगे, इस दौरान रास्ते में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नजारे भी नजर आयेंगे। बता दें कि, 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम के तहत बतौर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 22 किमी लंबा 'इंडिया रोड शो' कर रहे हैं।

भारत की सरजमीं पर US राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के आज के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल क्‍या है, यह जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

पहली बार भारत की सरजमीं पर ट्रम्प

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com