राजधानी दिल्ली में एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

जहां पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। वहीं, दिल्ली कोरोना के साथ ही भूकंप से भी लड़ता नजर आरहा है। जी हां, दिल्ली में राजधानी क्षेत्र में एक बार फिर मध्यम तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए।
Earthquake in Delhi During Lockdown
Earthquake in Delhi During LockdownPriyankan Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। जहां पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। भारत उन देशों में दिल्ली भी शामिल है जहां कोरोना का प्रकोप बड़े स्तर पर फैल रहा है। एक तरफ दिल्ली कोरोना की जंग लड़ रही है, वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में तेज गर्मी की उमस के बीच आज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बता दें, दिल्ली से 10 मई को भी भूकंप झटके महसूस होने की खबर सामने आई थी।

भूकंप की तीव्रता :

जहां एक तरफ दिल्ली की जनता कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन के कारण पहले ही परेशान है, तो वहीं, अब दिल्‍ली में भूकंप के झटके हर कभी महसूस किए जा रहे हैं। भूकंप के यह झटके यहां आज रात (29 मई) नौ बजकर आठ मिनट पर महसूस किये गए है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, एक महीने के भीतर ही चौथी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गयी। भूकंप के केंद्र की सतह से 3.3 किलोमीटर की गहराई में स्थित था और भूकंप का केन्द्र हरियाणा के रोहतक से 16 किलोमीटर पूर्व जमीन की सतह से 3.3 किलोमीटर गहराई में था।

अब तक भूकंप का शिकार हुए क्षेत्र :

पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-NCR में कुछ दिनों के अंतर पर कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। पिछले दिनों से अब तक दिल्ली-NCR के अलावा उससे लगे क्षेत्रों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलकें भूकंप के झटकों शिकार हुए हैं। वहीं, इस बार यह भूकंप हरियाणा के रोहतक में महसूस किया गया है। हालांकि, ये भूकंप मात्र 10 से 15 सेकेंड तक के लिए महसूस किए गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com