लद्दाख में भूकंप से कांपी धरती-फिर जम्मू कश्मीर और हिमाचल भी थर्राए

लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद पहले से ही कायम है और अब भूकंप के झटकों ने लोगों का डर और बढ़ा दिया है। लद्दाख के बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप का झटके महसूस किए गए।
लद्दाख में भूकंप से कांपी धरती-फिर जम्मू कश्मीर और हिमाचल भी थर्राए
लद्दाख में भूकंप से कांपी धरती-फिर जम्मू कश्मीर और हिमाचल भी थर्राए Social Media

लद्दाख, भारत। देश में कोरोना वायरस के संकटकाल में लोग एक तरफ कोरोना की जंग लड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर तेज गर्मी की उमस ने परेशान कर रखा है और इसी बीच भूकंप का दौर भी जारी है, एक के बाद एक कई राज्यों में भूकंप का कहर मचा हुआ है, अब लद्दाख में थोड़ी देर पहले भूकंप से धरती हिली है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

सीमा विवाद के बीच भूकंप के झटकों ने बढ़ाया डर :

लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर तनाव पहले से ही कायम है और अब भूकंप के झटकों ने लोगों का डर और बढ़ा दिया है। बताया गया है कि, लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके महूसस किये गए, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, दोपहर 1 बजर 11 मिनट पर कारगिल में भूकंप का झटका महसूस किया गया है, भूकंप का केंद्र 119 किलोमीटर दूर कारगिल के उत्तर-पश्चिम था। हालांकि, इस भूकंप के झटकों से फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

लद्दाख के बाद जम्मू-हिमाचल में भूकंप :

इस दौरान ये खबर भी सामने आई है कि, लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के थोड़ी देर बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर 2 बजकर 2 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.6 थी, फिलहाल यहां से भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के बीच देश के किसी ना किसी राज्‍य में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबरें आ रही हैं। खास कर उत्तरी और पूर्वी भारत में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com