कोरोना दहशत के बीच अब पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आया भूकंप

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई, तो वहीं ट्विटर पर #Earthquake ट्रेंड हो रहा हैै।
कोरोना दहशत के बीच अब पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आया भूकंप
कोरोना दहशत के बीच अब पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में आया भूकंपSocial Media

पश्चिम बंगाल, भारत। देश में फैली कोरोना वायरस की दहशत के माहौल के बीच लगातार भूकंप के झटकों ने भी कोहराम मचा रखा है। लोग पहले ही कोरोना महामारी से डरे हुए हैं, इसी बीच बार-बार भूकंप से धरती कांप रही है। अब आज बुधवार सुबह ही पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप की तीव्रता 4.1 :

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। अधिकारियों ने बताया कि, भूकंप औद्योगिक शहर और इसके आसपास के इलाकों में महसूस किया गया। तो वहीं, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि, इस भूकंप का केंद्र दुर्गापुर से 110 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था, भूकंप सुबह सात बजकर 54 मिनट पर आया है।

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा हैशटैग :

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में आए 4.1 तीव्रता के भूकंप से धरती हिलने के चलते लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप औद्योगिक शहर और इसके आसपास के इलाकों में ज्यादा महसूस किया गया, फिलहाल अब तक क्षेत्र में किसी भी तरह की क्षति की खबर नहीं है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भूकंप आने के बाद आज सो‍शल मीडिया प्‍लेटफार्म ट्विटर पर भी हैशटैग #Earthquake ट्रेंड होता नजर आ रहा हैै।

इसी के साथ ये भी बताते चलें कि, इससे पहले पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से कुछ किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और ये भूकंप देर रात के वक्‍त आया था व रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 रही थी। देखा जाएं तो ये साल 2020 बेहद ही बुरा निकल रहा है, कुछ न कुछ बुरी खबरें लगातार सामने आ रही हैं, पूरी दुनिया पहले ही घातक कोरोना संकट से जूझ रही है और इन सबके बीच देश में कई हिस्सों के लोग कुुुछ अनहोनी या बाढ़ के वीभत्स मंजर से जूझकर जिंदगी और मौत के बीच जान बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com