पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने खत्म की ताहिर हुसैन की सदस्यता

दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन की नगर निगम सदस्यता खत्म कर दी गई है, यह फैसला पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा बुधवार को एक बैठक में एक प्रस्ताव पास होने के बाद किया गया।
East Delhi Municipal Corporation terminates Tahir Hussain's membership
East Delhi Municipal Corporation terminates Tahir Hussain's membershipKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बाद दिल्ली में भयानक हिंसा हुई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर ताहिर हुसैन का नाम सामने आया था। जो कि, उस इलाके का पार्षद है परंतु अब इस मामले को ध्यान में रखते हुए ताहिर हुसैन से नगर निगम द्वारा पार्षद की सदस्यता वापस ले ली गई है। हालांकि, ताहिर हुसैन की सदस्यता वापस लेने का कारण दिल्ली हिंसा नहीं है।

सदस्यता खत्म करने का कारण :

दरअसल, दिल्ली हिंसा के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन की नगर निगम सदस्यता खत्म कर दी गई है, यह फैसला पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा बुधवार को एक बैठक में एक प्रस्ताव पास होने के बाद किया गया। हालांकि, इस दौरान दिल्ली हिंसा का कोई जिक्र नहीं किया गया, यानि कि, इस फैसले को लेने का कारण दिल्ली हिंसा नहीं है। बल्कि, ताहिर हुसैन का निगम की बैठकों में लगातार भाग न लेना है। इस मामले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने एक बयान भी जारी कर कहा है कि, 26 अगस्त को ताहिर हुसैन की सदस्यता रद्द करने का फैसला लिया गया।

नगर निगम के महापौर ने बताया :

इस बारे में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर निर्मल जैन ने बताया कि, ताहिर हुसैन नगर निगम की होने वाली बैठकों में जनवरी से ही लगातार उपस्थित नहीं हो रहे थे और जनवरी, फरवरी, जून, जुलाई और अगस्त महीने में नगर निगम की पांच बैठकें हो चुकी हैं। ताहिर हुसैन सभी में अनुपस्थित रहे। जबकि नगर निगम एक्ट के नियमों के अनुसार, यदि कोई लगातार तीन बैठकों में बिना सूचना के अनुपस्थित रहता है तो उसकी सदस्यता खत्म कर दी जाती है।

पुलिस की चर्टशीट :

बताते चलें, भले ही ताहिर हुसैन की पार्षद की सदस्यता नगर निगम द्वारा रद्द कर दी गई हो। परंतु सदन से अभी उसकी सदस्यता खत्म करने की पूरी प्रोसेस होना अभी बाकि है। ताहिर हुसैन की सदस्यता खत्म करने से जुड़ी सूचना उपराज्यपाल अनिल बैजल को दे दी गई है। बता दें, दिल्ली पुलिस द्वारा दायर की गई चार्जशीट में ताहिर हुसैन के खिलाफ आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या करने, हत्या की साजिश रचने, हिंसा के लिए लोगों को उकसाने और हिंसा के लिए अवैध तरीके से धन एकत्रित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com