1 से 8 वीं तक के स्टूडेंट्स नहीं देंगे एग्जाम- अगली क्लास में मिलेगा प्रवेश
बिहार, भारत। देश में महामारी कोरोना के संकटकाल के चलते इस बार स्टूडेंट्स की पढ़ाई पहले जैसी नहीं रही है, क्योंकि कुछ महीने तक स्कूल ही नहीं खुले। हालांकि, अब कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैँ। तो कई जगहों पर अभी भी ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई हो रही है। इस बीच बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए बड़ा फैसला लिया गया है।
स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट :
बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के इस फैसलेे के बाद अब बिहार में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के स्टूडेंट्स को परीक्षा नहीं देना होगा और स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। इस बारे में शिक्षा विभाग ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए बताया- कोविड-19 काल में स्कूल बंद होने के कारण बच्चों के पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है, उसकी वजह से उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। सत्र 2020-21 में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाएगी।
आखिर क्यों लिया बिहार सरकार ने ये फैसला :
दरअसल, कोविड-19 महामारी के कारण पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने इस तरह का फैसला किया है। सरकारी स्कूलों में सत्र 2020-21 में कक्षा एक से आठवीं तक के सभी छात्रों को बिना परीक्षा की अगले क्लास में प्रमोट किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने बताया कि, ''नए सत्र में 3 महीने के लिए विशेष 'CATCH UP COURSE' कक्षा चलेगी, जिसके जरिए पिछले साल हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई की जाएगी। पिछले सत्र में बच्चों का जो पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया था उसे 'CATCH UP COURSE" के दौरान पूरा किया जाएगा।''
बिहार में अभी तक स्कूल खुल है या नहीं, अगर इसकी बात करें तो इस राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूल कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के लिए खोल दिए गए हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा प्राइमरी से लेकर पांचवी तक के बच्चों के लिए भी स्कूल 1 मार्च से खुलने का फैसला किया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।