
हाइलाइट्स :
बिहार में कोरोना का संक्रमण बरकरार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव
CM नीतीश कुमार को डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
बिहार, भारत। देशभर में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म ही नहीं हो रहा और हर दिन नए मरीजों को अपनी चपेट में ले रहा है। अभी तक नेता इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो रहे है,अब हाल ही में बिहार से खबर सामने आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी :
बताया जा रहा है कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबियत ठीक नहीं थी। फिलहाल डॉक्टरों ने CM नीतीश कुमार को आराम करने की सलाह दी है।"
वैसे अधिकतर आपने देखा ही होगा कि जब भी कोई नेता या मंत्री कोरोना की चपेट में आता है और उनकी रिपोर्ट कोरोनावायरस आती है तो इस बारे में उनकी ओर से बयान जारी कर जानकारी दी जाती है, लेकिन अभी तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वह पिछले 2-3 दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। मुख्यमंत्री अभी होम आइसोलेशन में हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।"
बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले तीन-चार दिन से बुखार से पीड़ित चल रहे हैं, ऐसे में उनकी बीते दिन सोमवार की रात कोरोना की जांच की गई, जिसमें वो कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोनावायरस आने के बाद अब SOP के तहत उनका इलाज किया जा रहा है, फिलहाल मुख्यमंत्री की तबियत ठीक है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या का ग्राफ कभी नीचे तो कभी ऊपर की ओर जा रहा है। अब आज की कोरोना मामलों की रिपोर्ट में 14,830 संक्रमित हुए और 36 लोगों की मौत हुई है
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।