बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज-31 जुलाई तक फिर कंप्‍लीट तालाबंदी

बिहार में कोरोना से चिंतित प्रशासन ने 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया है। इस दौरान इमरजेंसी सर्विस सेवा छोड़ कर, परिवहन सेवा, शॉपिंग मॉल आदि को बन्द किया गया है।
बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज-31 जुलाई तक फिर कंप्‍लीट तालाबंदी
बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज-31 जुलाई तक फिर कंप्‍लीट तालाबंदीPriyanka Sahu -RE

बिहार, भारत। देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी जमकर हाहाकार मचा रही है, जिसके चलते कुछ राज्‍य अपने-अपने स्‍तर पर इस महामारी की रोकथाम के प्रयास कर रही है। इसी बीच बिहार में कोरोना की स्थिति चिन्ताजनक हो गई है, जिसके चलते एक बार फिर से राज्‍य की नीतीश सरकार ने लॉकाडाउन लागू किए जाने का कठोर कदम उठाने का फैसला किया है।

16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन :

मुख्य सचिव कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में 16 से 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। गृह विभाग को अधिसूचना जारी करने का आदेश दे दिया गया है, इसके तहत 31 जुलाई तक राज्य में पाबंदी लागू रहेगी। बताया गया है कि, मंगलवार को सरकार ने आलाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय़ लिया है। इस बैठक में राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों की समीक्षा के बाद अंतिम तौर पर लॉकडाउन पर सहमति बनी है और आदेश दे दिया गया है।

सुशील मोदी ने भी दी जानकारी :

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई तक जारी लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सर्विस सेवा छोड़ कर, परिवहन सेवा, शॉपिंग मॉल आदि को बन्द किया गया है। वहीं, लॉकडाउन के दौरान धार्मिक संस्थानों में भी ताला लगा रहेगा, जबकि सब्जी और फल की दुकानें सुबह और शाम को खुलेंगी।

बता दें कि, बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने राज्य सरकार को चिन्ता में डाल दिया है, यहां रोजाना 1000 से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं, जिसके कारण राज्य सरकार ने बिहार में एक बार फिर सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने का आदेश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 17421 हो गयी है और इस महामारी की चपेट में आने से जान गंवाने वालों की संख्या 134 हो गयी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com