बिहार चुनाव 2020: लालू यादव के राज की BJP ने तैयार की एक भयानक डिक्शनरी

बिहार चुनाव के लिए सियासी दल जनता को लुभाने के लिए अपने सभी दांव आजमा रहे हैं, इसी सिलसिले में आज BJP द्वारा बीजेपी लालू यादव के 15 साल के शासन काल की डिक्शनरी जारी की, जानें आखिर इसमें क्‍या बताया...
बिहार चुनाव 2020: लालू यादव के राज की BJP ने  तैयार की एक भयानक डिक्शनरी
बिहार चुनाव 2020: लालू यादव के राज की BJP ने तैयार की एक भयानक डिक्शनरीPriyanka Sahu -RE

बिहार चुनाव 2020: बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही, वैसे-वैसे सभी सियासी दल भी बिहार चुनाव 2020 में बाजी मारने के लिए अपने-अपने अंदाज में जनता को लुभाने के लिए सभी दांव आजमा रहे हैं। इसी सिलसिले में NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही बीजेपी ने आज लालू यादव के 15 साल के शासन काल की एक भयानक डिक्शनरी जारी की।

BJP का RJD पर करारा वार :

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस डिक्शनरी को वीडियो के साथ शेयर कर BJP ने RJD पर करारा वार किया है। BJP ने इस दौरान लालू यादव के 15 साल के शासन काल की डिक्शनरी तैयार की, बीजेपी ने अपने इस ट्वीट में लिखा- 1990 के दशक में लालू यादव के राज में बिहार में तैयार हुई एक भयानक डिक्शनरी!

क से क्राइम

ख से खतरा,

ग से गोली...

याद है ना?

बीजेपी ने बताया 'राजद' का मतलब :

इसी के आगे बीजेपी ने लालू की पार्टी 'राजद' का मतलब भी समझाया है, जो इस प्रकार है-

रा से रंगदारी

ज से जंगलराज

द से दादागिरी

साथ ही बीजेपी ने ये भी कहा है कि, बिहार की जनता को इस डिक्शनरी के ज्ञान को न ही फिर से जानना है, न ही पढ़ना है।

बीजेपी ने अपनी इस डिक्शनरी में ये भी बताया- घ से घोटाला, च से चरवाहा विद्यालय... ये ऐसा स्कूल था जहां पढ़ाई से ज्यादा बच्चों को छुट्टी मिलती थी, बीजेपी ने कहा है कि ये था ज.. लालू का जंगल राज...

बता दें, बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान होना है और फिर इन चुनावों के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। हालांकि, चुनाव मतदान और चुनाव परिणाम से पहले ही कई तरह की राजनीतिक संभावानएं जन्म ले रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com