बिहार में बड़ा नाव हादसा-  नाव नदी में गिरने से कुछ लोग लापता
बिहार में बड़ा नाव हादसा- नाव नदी में गिरने से कुछ लोग लापताPriyanka Sahu -RE

बिहार में बड़ा नाव हादसा- नाव नदी में गिरने से कुछ लोग लापता

बिहार के गोपालगंज में आज नाव हादसा हुआ, इस दौरान नाव नदी में पलट गई। नाव नदी में गिरने से कुछ लोग लापता हो गए एवं 2 मृतकों के शव निकाले गए हैं...

बिहार, भारत। देश में एक तरफ महामारी कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। तो वहीं, आए दिन अनहोनी की खबरें थमने का नाम ही नहीं ले रहीं और किसी न किसी हादसों की खबर सामने आ ही रही हैं। अब आज बुधवार को बिहार के गोपालगंज में बड़ा नाव हादसा हुआ है।

हादसे में 24 किसान गंडक नदी में डूबे :

बताया जा रहा है कि, बिहार के गोपालगंज में बुधवार को हुए इस नाव हादसे के कारण 24 किसान गंडक नदी में डूब गए और यह हादसा उस समय हुआ, जब किसानों को नाव ले जा रही थी, इसी दौरान नाव नदी में पलट गई। ये बड़ा हादसा गंडक नदी में बेतिया-गोपालगंज सीमा स्थित भगवानपुर गांव के नजदीक हुआ। नाव पर मौजूद एक शख्स ने तैर कर जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में नाव पर ट्रैक्टर पर चढ़ाने की कोशिश में नाव नदी में गिरने से कुछ लोग लापता हुए।

बेतिया के ज़िलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया, "गाड़ी गियर में थी वह अचानक से उछल गई जिसके कारण नाव नदी में गिर गई। 14 लोगों के बारे में सूचित किया गया था, जिसमें से 4 लोग लापता हैं।"

2 लोगों को निकाला गया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है, जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। बाकी लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

बिहार में बेतिया के ज़िलाधिकारी कुंदन कुमार

हादसे के बाद विशंभरपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे थे।

इस नाव हादसे को लेकर यह भी पता चला है कि, नाव बड़ी थी, जिस पर ट्रैक्टर ट्रॉली लदी हुई थी। उसी ट्रैक्टर पर और नाव पर करीब 25 लोग सवार थे। नाव जैसे ही बेतिया के भगवानपुर गांव के समीप नदी में पहुंची तो यह हादसा हो गया, इस दौरान 2 मृतकों के शव को बाहर निकाल लिया गया है, जिसमें से एक की पहचान इंद्रजीत सिंह के रूप में हुई है, जो खेम मटिहानीया गांव के रहने वाले थे। तो वहीं, दूसरी मृतक महिला की पहचान जादोपुर के बरईपट्टी निवासी के रूप में हुई है। इसके अलावा नाव हादसे में सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co