बिहार चुनाव: CM नीतीश की जनता के बीच अमरपुर में पहली रैली, बोले- काम देखिए

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की पहली रैली आज अमरपुर क्षेत्र में हो रही है, इस दौरान चुनावी सभा में जनता के बीच सीधे संवाद। जानें CM नीतीश कुमार जनता को संबोधित कर क्‍या-क्‍या बातें कह रहे हैं...
बिहार चुनाव: CM नीतीश की जनता के बीच अमरपुर में पहली रैली, बोले- काम देखिए
बिहार चुनाव: CM नीतीश की जनता के बीच अमरपुर में पहली रैली, बोले- काम देखिएTwitter

बिहार, भारत। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए अब कुछ दिनों का ही समय बचा हुआ है, हालांकि राज्‍य मेें चुनाव जीतने के लिए विभिन्‍न पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों शोरों से जारी है। तो वहीं CM नीतीश कुमार अब तक वर्चुअल रैलियां कर रहे थे, लेकिन आज उनकी पहली एक्चुअल रैली यानी वो जनता के बीच जाकर सीधे संवाद कर रहे हैं।

अमरपुर में CM नीतीश की पहली रैली :

जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की पहली एक्चुअल रैली बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में हो रही है, अमरपुर की इस चुनावी सभा में CM नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कोरोना को लेकर कहा, ''दुनिया भर में कोविड-19 का समाधान नहीं निकला है लेकिन इससे हमको भयभीत नहीं होना है सजग रहना है। सचेत रहना है हम लोगों की मदद तो कर ही रहें हैं, पर अपनी सतर्कता बनाये रखें।''

कोरोना से मरने वालों को सहायता राशि :

इस दौरान CM नीतीश कुमार ने कहा- सीएम रिलीफ फंड से कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवार को 4 लाख की सहायता राशि दी जा रही है। सभी राशनधारियों को मुफ्त अनाज और एक हजार की सहायता राशि देने का काम किया है। जहां कोरोना का प्रभाव सबसे ज्यादा था उन लोगों को 14 दिन तक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। हरेक व्यक्ति पर 5300 रुपये खर्च किये गए। जांच की पूर्ण व्यवस्था की गई। एक - एक चीज पर सरकार ध्यान देती रही है।

न्याय के साथ विकास जिसका मतलब है- हर वर्ग का विकास और हर तबके का उत्थान। जो लोग हाशिये पर हैं उनको मुख्य धारा से जोड़ना है और इसी ध्येय के साथ हम शुरू से काम करते आये हैं।

नीतीश कुमार, बिहार के मुख्‍यमंत्री

रैली में CM नीतीश द्वारा कहीं गई प्रमुख बातें :

  • हमने महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया है, जिससे महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ती हुई दिख रही है।

  • 7 निश्चय के अंतर्गत सभी योजनाओं को लगभग पूर्ण कर लिया गया है अब इसके अनुरक्षण की जिम्मेदारी भी हमारी है।

  • हर प्रकार से हर वर्ग के विकास के लिए नीतीश कुमार जी ने काम किया है। कुशल युवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई, ताकि युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके और उनके रोजगार की राह आसान हो।

  • पहले सड़कें नहीं थीं हमने सड़कें बनवाई हर गांव को सड़क से जोड़ने का लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और भी ज्यादा सड़कों के निर्माण के लिए काम किया जा रहा है।

  • हर घर नल का जल का लक्ष्य लिया था जो कि 83 प्रतिशत हो गया है। पक्की गली - नालियों का भी काम हो रहा है। उनके रखरखाव के लिए भी काम कर रहे हैं। आगे भी मौका मिलेगा तो सक्षम बिहार- स्वावलंबी बिहार के लिए सात निश्चय -2 के तहत काम करने का निर्णय लिया है।

  • किसानों के लिए हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाएंगे ये हमारे सात निश्चय - 2 का हिस्सा है। गांव-गांव में साफ-सफाई के लिए काम करेंगे। रखरखाव को सुनिश्चित करेंगे।अब पशुओं के भी स्वास्थ्य को सुनिश्चित करेंगे सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे।

  • कुछ लोगों के लिए परिवार है, पति पत्नी और बेटा बेटी। हमारे लिए समस्त बिहार परिवार है। हम जो भी कार्य करते हैं, समस्त बिहार के विकास के लिए करते हैं।

लोगों की सेवा करना हमारा धर्म :

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, हमारी कोशिश होती है कि हम सबके कल्याण के लिए काम करें। लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है, आगे मौका मिला तो आगे भी सेवा करते रहेंगे।

निवेदन है कि काम को देखिए किसी के प्रचार के चक्कर में नहीं आइएगा। कहीं उनकी आमदनी बढ़ जाएगी तो आपकी घट जाएगी। आपकी आमदनी फिर से पहले जैसी कर दी जाएगी जैसे आज से 15 साल पहले थी।

आगे रन्‍होंने ये भी कहा, ''किये गए सेवा कार्यों पर ध्यान देकर ही जनता अपना निर्णय लें व अपना मतदान करें। राज्य व केंद्र सरकार दोनों मिलकर बिहार को विकसित बिहार बनाने का काम करेंगे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com