बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है: CM नीतीश
बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है: CM नीतीशSyed Dabeer Hussain - RE

बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है, यह कार्य अब तेजी से होगा: CM नीतीश

बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की और कहा- 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है। यह कार्य अब तेजी से होगा।

बिहार, भारत। देशभर में महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खतरे एवं ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच देशभर में आज 3 जनवरी से किशोरों के टीकाकरण की बारी आई है, इस दौरान 15-18 साल के बच्चाें का टीकाकरण हो रहा है। बच्‍चों के टीकाकरण अभियान को लेकर सभी राज्‍यों की सरकारें अपने-अपने प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के शुभारंभ अभियान की शुरूआत कर रही है। अब बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत की।

बिहार में 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत :

बिहार के पटना में 15 से 18 साल के बच्चों के लिए हो रहे कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से भी बातचीत और यह प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा- 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरुआत हो गई है। यह कार्य अब तेजी से होगा। हमने सर्वेक्षण से पता किया कि, 15-18 साल के बीच के बच्चों की कितनी संख्या है। जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के सैंपल बाहर भेजने की बजाए अब इसकी जांच भी आज से यही होगी

लॉकडाउन के लेकर CM नीतीश ने कही यह बात :

तो वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान CM नी‍तीश कुमार से लॉकडाउन को लेकर भी सवाल किया गया कि, क्‍या लॉकडाउन लगेगा, इस सवाल पर उन्‍होंने यह जवाब दिया है। बिहार के पटना में राज्‍य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाॅकडाउन के बारे में कहा है कि, ''इसके बारे में हम कल बैठक करके निर्णय लेंगे।''

बता दें कि, देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़े स्‍तर पर राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान जारी है। सभी लोगों को कोरोना की वैक्‍सीन लग रही हैं। अगर वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डाले तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की डोज की संख्या कुल 1,45,68,89,306 हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com