बिहार: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में भभकी भीषण आग
बिहार: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में भभकी भीषण आगSocial Media

बिहार: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में भभकी भीषण आग

बिहार के पटना में विश्वेश्वरैया भवन में आज आग लग गई, इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची।

बिहार, भारत। गर्मी की तेज उमस के बीच आगजनी की घटना तहलका मचा रही है। आज बुधवार को सुबह-सुबह बिहार की राजधानी पटना से भीषण आग की घटना सामने आई है।

विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग :

दरअसल, पटना के विश्वेश्वरैया भवन में तीसरी-चौथी मंजिल पर आग लगी है, आग की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ विश्वेश्वरैया भवन के बाहर इकट्ठा हो गई। इस दौरान जैसे ही विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली तो मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और घटनास्‍थल पर आग बुझाने का प्रयास कर करीब दो घंटों के बाद आग पर काबू पा लिया।फिलहाल आग बुझाने के साथ ही रेस्क्यू का काम भी किया जा रहा है।

आग लगने के कारण :

विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने के कारण की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि, भवन में आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने पर बिहार फायर सर्विसेज DG शोभा अहोतकर ने कहा- लोकल पुलिस को घटनास्थल पर रहना चाहिए, यहां क़ानून व्यवस्था से संबंधित समस्या होती है। जनता यहां पास में आ जाती है, जनता को हटाने का काम हमारा नहीं है। जो घटना घटित हुई है, हम उसपर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

विश्वेश्वरैया भवन में चल रहा मेंटेनेंस का काम :

बता दें कि, इस भवन में कई महत्वपूर्ण सरकारी विभागों के ऑफिस हैं। आग लगने की घटना के बाद यह जानकारी का भी पता लगा है कि, विश्वेश्वरैया भवन में इन दिनों मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसे नया लुक देने के लिए निर्माण कार्य हो रहा है, इसी दौरान ऊपरी मंजिल पर आग भभक गई। इस दौरान कुछ लोग अंदर भी फंस गए थे जिन्हें निकाला गया है एवं अभी भी कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है। यहां सफाई का काम करने वाली एक महिला के अनुसार कई मजदूर अभी भी ऊपर फंसे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com