झारखंड में कोरोना से हुई मनहूस घटना, एक हंसता-खेलता परिवार पूरी तरह तबाह

झारखंड में एक परिवार में कोरोना के कारण मनहूस घटना सामने आई, जो सभी को हैरान करने वाली है, क्‍योंकि इस महामारी से पहले मां, फिर एक-एक कर 5 बेटों की अकाल मौत, तो वहीं छठे बेटे की हालत नाजुक है।
झारखंड में कोरोना से हुई मनहूस घटना, एक हंसता-खेलता परिवार पूरी तरह तबाह
झारखंड में कोरोना से हुई मनहूस घटना, एक हंसता-खेलता परिवार पूरी तरह तबाहSocial Media

झारखंड, भारत। चीन से फैल कर दुनियाभर में राज करने वाली महामारी 'कोरोना वायरस' की तबाही दिन ब दिन खतरनाक स्‍तर पर पहुंच रही है और अभी तक आपने कोरोना का इस तरह का कोई केस सुना व देखा भी नहीं होगा, क्‍योंकि भारत में ऐसा पहला मामला झारखंड से सामने आया है, यहां कोरोना संक्रमण की वजह से एक हंसता-खेलता परिवार पूरी तरह से तबाह हो चुका है।

क्‍या है ये पूरा मामला?

दरसअल, झारखंड धनबाद के कतरास इलाके का ये मामला है। रानी बाजार में रहने वाले एक परिवार में कोरोना के कारण मनहूस घटना सामने आई, जो सभी को हैरान कर रही है, क्‍योंकि इस परिवार में प्राणघात कोरोना वायरस ने पूरे परिवार के सदस्‍यों को अपनी चपेट में लेकर एक-एक कर 6 लोगों की जान निगल ली है। बताया गया है कि, कोरोना पीड़ित मां की अर्थी को कंधा देने वाले उसके बेटों में भी इस वायरस का संक्रमण फैल गया, मां की मौत के बाद एक-एक कर अब तक 5 बेटों की मौत हो चुकी है और इस घर के 6 सदस्यों की मौत के बाद 7वें सदस्‍य जो छठां बेटा है उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।

15 दिनों के भीतर 6 की मौत :

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, बीते 15 दिनों के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित इस परिवार के 6 लोगों की मौत हुई है और परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत भी खराब बताई जा रही है। भारत में ऐसी मनहूस घटना का संभवत: पहला मामला सामने आया है।

बताते चलें कि, जून महीने में महिला दिल्ली से शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए कतरास स्थित अपने घर आई थी, तभी अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसे बोकारो के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 4 जुलाई को 88 वर्षीय मां का निधन हो गया। शव की जांच से पता चला कि, वह कोरोना पॉजिटिव थी, उसके बाद उनके एक बेटे की मौत रांची के रिम्स कोविड अस्पताल में हो गई। कुछ दिन बाद दूसरे बेटे का केंद्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि, ''पिछले महीने शादी की शहनाई की गूंज से घर में खुशनुमा माहौल था। हंसता-खिलखिलाता परिवार धूम-धड़ाके मस्ती की खुशियों में मग्न था, लेकिन एक पखवाड़े के अंदर ही इस परिवार में मौत ने ऐसा कोहराम मचाया कि, देखते ही देखते सब-कुछ उजड़ गया। वैश्विक महामारी कोरोना से परिवार के छह सदस्यों की अकाल मृत्यु हो चुकी है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com