बिहार: CM नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में हाई लेवल समीक्षा बैठक

पटना, बिहार: भारी बारिश से पटना में जलजमाव के कारणों की पड़ताल व निदान के उपाय पर विमर्श के लिए बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में आज हाई लेवल बैठक हुई।
High Level Meeting Bihar
High Level Meeting BiharSocial Media

हाइलाइट्स :

  • उच्च स्तरीय बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल।

  • पटना के भाजपा विधायकों व सांसदों को बैठक के लिए आमंत्रित नहीं।

  • पटना के कई इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति।

  • राज्य के 15 बाढ़ प्रभावित जिलों में 7.22 लाख परिवार प्रभावित।

राज एक्‍सप्रेस। बिहार की राजधानी पटना में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 14 अक्‍टूबर को पटना में बीते दिनों तेज बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति एवं उसके उपायों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक (High Level Meeting Bihar) बुलाई, बैठक की अध्यक्षता CM नीतीश कुमार द्वारा की गई।

बाढ़ से 7.22 लाख परिवार प्रभावित :

राज्य के 15 बाढ़ प्रभावित जिलों में लगभग 7.22 लाख परिवार प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रत्येक को ग्रेच्युटी रिलीफ (GR) के रूप में 6000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

बिहार राज्य एवं आपदा प्रबंधन

आपदा सहायता राशि के ऑनाइल हस्तांतरण का शुभारंभ :

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को 6000 रुपये आपदा सहायता राशि के ऑनलाइन हस्तांतरण का आज शुभारंभ भी कर दिया हैं और कहा-

सभी प्रभावित परिवारों को दीपावली के पहले भुगतान कर दिया जाये, साथ ही सूखे से प्रभावित लोगों को भी दीपावली से पहले भुगतान कर दें। कुछ ऐसे परिवार भी हैं जिनका खाता नहीं खुला है, उनका भी खाता खुलवाएं और भुगतान सुनिश्चित करवाएं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बता दें कि, पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से राजधानी पटना का जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया था, फिलहाल 15 दिन बीतने के बाद अभी भी कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इससे प्रभावित लोग हर रोज प्रदर्शन कर रहे हैं।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल :

बिहार में हुई हाई लेवल बैठक में जलजमाव की स्थिति और उसके निस्तारण पर समीक्षा की गई। इस दौरान नगर विकास विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त, पटना डीएम, बुडको और पटना नगर निगम के नगर आयुक्त के अलावा मंत्री भी शामिल रहें, लेकिन बैठक में पटना के विधायकों और सांसदों, राम कृपाल यादव और रविशंकर प्रसाद को आमंत्रित नहीं किया, इससे भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं।

भाजपा सांसदों का यह कहना है कि, वह इन प्रभावित जिलों के जनप्रतिनिधि हैं, इसके बावजूद उनकी अनदेखी की गई हैं।

इस समीक्षा बैठक में विधायकों और सांसदों को नहीं बुलाना बहुत दु:ख की बात है। हमें इस बैठक के बारे में कुछ पता ही नहीं था, मीडिया के जरिए हमें इसकी जानकारी मिली। जनता जलभराव पर हमेशा जनप्रतिनिधियों को ही गाली देती है। मुख्यमंत्री ने उन्हीं को ही नहीं बुलाया, यह बहुत चिंता की बात है। हम उम्मीद करते हैं कि, मुख्यमंत्री जी बहुत जल्द जनप्रतिनिधियों के साथ भी जलजमाव को लेकर बैठक करेंगे।

भाजपा सांसद रामकृपाल यादव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com