झारखंड में ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल से की पूछताछ, कहा आरोप गलत
झारखंड में ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल से की पूछताछ, कहा आरोप गलतSocial Media

IAS Pooja Singhal Case : झारखंड में ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल से की पूछताछ, कहा आरोप गलत

ईडी के अधिकारियों के मुताबिक ईडी ने मनरेगा को लेकर पूजा सिंघल से सवाल किये। उसके जवाब में सिंघल ने कहा कि जो भी मेरे ऊपर मनरेगा में आरोप लगाया गया है, वह गलत है।

रांची। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने आईएएस पूजा सिंघल से मंगलवार को लंबे समय तक पूछताछ की। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक ईडी ने मनरेगा को लेकर पूजा सिंघल से सवाल किया। उसके जवाब में सिंघल ने कहा कि जो भी मेरे ऊपर मनरेगा में आरोप लगाया गया है, वह गलत है। मैंने किसी भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं दिया है। मेरे ऊपर विभागीय जांच हुई। 2017 में मुझे क्लीन चीट दिया गया। उन्होंने ईडी के अधिकारियों से कहा कि आप वह जवाब देख सकते है कि मैने किस दिन क्या जवाब दिया था। इसके बाद ईडी ने पूछा कि राम विनोद सिन्हा ने कहा है कि डीसी ऑफिस को पांच प्रतिशत कमीशन दिया जाता था। इस पर सिंघल ने कहा कि राम विनोद सिन्हा ने मेरा नाम लिया है क्या। राम विनोद सिन्हा और आर.के जैन जैसे लोग जो मामले में आरोपित है वह मेरे खिलाफ आरोप लगा रहे है, वह पता नहीं ऐसा क्यों कर रहे है। मैंने कोई पैसा नहीं लिया और ना ही कोई भ्रष्टाचार किया है। ईडी ने पूछा कि आप राम विनोद सिन्हा को सारा काम देती थी और उसके काम का कोई ऑडिट नहीं होता था, इस पर सिंघल ने कहा कि मैं नियम के मुताबिक काम करती थी। ईडी ने पूछा कि राम विनोद सिन्हा के खिलाफ शिकायत आने पर आपकी और से क्या कार्रवाई की गयी। सिंघल ने कहा कि इसके लिए मुझे कागजात देखना होगा। क्या शिकायत आयी थी और मैंने क्या कार्रवाई की थी।

वहीं दूसरी ओर ईडी के पूछताछ में सीए सुमन कुमार सिंह ने कहा कि जो रुपये उसके घर से मिले हैं वो उसके नहीं हैं। पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और सुमन सिंह तीनों को एक साथ बैठाकर पूछताछ कर रही है। इसी दौरान तीनों ही ईडी के सवालों से असहज हो गए। इसी दौरान सुमन ने यह भी जानकारी दी है कि पैसे उसके नहीं है। जबकि इससे पूर्व सीए सुमन कुमार सिंह ने ईडी के पूछताछ में कहा था कि सारे पैसे उसी के हैं।

जानकारी के मुताबिक ईडी के द्वारा किए गए छापेमारी के दौरान सुमन कुमार, पूजा सिंघल और उनके पति के घर, अस्पताल और दफ्तर से जब्त दस्तावेज को भी ईडी ऑफिस लाया गया है। दो बड़े बड़े बक्से में भरे दस्तावेज कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी दफ्तर लाए गए है। पूछताछ के दौरान ईडी ने कंपनियों से जुड़े दस्तावेज भी मंगाए है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल और उनके करीबियों से जुड़े करीब 25 ठिकानों पर दो दिन तक छापेमारी की थी। इस दौरान 19.31 करोड़ रुपये और लगभग 300 करोड़ के दस्तावेज जब्त किये गये थे। इसके बाद ईडी ने आईएएस पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए समन नोटिस भेज पूछताछ के लिए बुलाया था। मालूम हो कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जांच के दौरान जूनियर इंजीनियर राम विनोद सिन्हा ने बताया था कि खूंटी जिला प्रशासन मनरेगा में पांच प्रतिशत कमीशन लेता था। साल 2007 से 2013 के बीच पूजा सिंघल डीसी के रूप में चतरा, खूंटी और पलामू में पदस्थापित रहीं। इस दौरान उन पर कई वित्तीय गड़बड़यिों के आरोप लगे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com