गया जनसभा में बोले जेपी नड्डा-बिहार में बनाएंगे NDA की सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गया में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा-हम सबको मिलकर ये तय करना है कि बिहार में NDA की सरकार बनाएंगे।
गया जनसभा में बोले जेपी नड्डा-बिहार में बनाएंगे NDA की सरकार
गया जनसभा में बोले जेपी नड्डा-बिहार में बनाएंगे NDA की सरकारTwitter

बिहार, भारत। बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है, आज रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एक दिवसीय दौरे में पटना व गया कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने गया में जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है, आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का जन्मदिन है। आजाद भारत में कांग्रेस पार्टी के स्वर से अगल हटकर जो राजनीतिक विचारधारा थी, वो लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की ही थी। नानाजी देशमुख, जो राजनीति के चमकते सितारे थे, वे जयप्रकाश नारायण जी से प्रेरणा लेते थे। उन्होंने जयप्रकाश जी से आशीर्वाद लेकर राजनीति से संयास लिया और समाजसेवा तथा ग्रामोत्थान के लिए कार्य शुरु किये।

मोदी-नीतीश ने बदली बिहार की राजनीतिक संस्कृति :

जेपी नड्डा ने कहा कि, ''आज नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के किसानों को, ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति के आधिकारिक दस्तावेज देने के शुरुआत की है। अब ग्रामीणों को पटवारी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, अब सारा काम ड्रोन व सेटेलाइट के माध्यम से किया जा रहा है। नरेन्द्र मोदी जी ने और नीतीश जी ने बिहार की राजनीतिक संस्कृति बदल दी है। पहले जाति के आधार पर कांग्रेस राजनीति करती थी। नरेन्द्र मोदी जी ने सरकार के काम के रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जनता के बीच जाने की संस्कृति शुरु की है।''

आजादी के 70 साल तक बिहार में सिर्फ 4 मेडिकल कॉलेज दिए गए थे। 2014-20 तक राज्य को 14 मेडिकल कॉलेज मिले हैं और 11 पर काम चल रहा है। बिहार में नीतीश जी ने कोरोना संकट के दौरान लोगों का जीवन सुरक्षित करने के लिए बेहतर कार्य किए हैं। लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाई गई, साथ ही राज्य में विकास की नई झड़ी लगी।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

पहले और आज के बिहार में काफी अंतर :

विकास की दृष्टि से बिहार को देखते हैं तो पहले के बिहार और आज के बिहार में काफी अंतर है। गया में IIM कॉलेज, राजकीय नेशनल हाईवे, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी, रसलपुर रेलवे ओवरब्रिज, डांडी बाग पुल और धोबी पटना 4 लेन रोड जैसे अनेक काम हुए हैं और हो रहे हैं।

बिहार में बनाएंगे NDA की सरकार :

जेपी नड्डा अपने संबोधन में ये भी कहा- बिहार में विकास के नए आयाम लिखे जा रहे हैं। इस विकास को चलायमान रखना ये हमारी और आपकी जिम्मेदारी है। देश का नेतृत्व नरेन्द्र मोदी जी के हाथ में सुरक्षित है, आवश्यकता इस बात की है कि बिहार का नेतृत्व नीतीश जी के हाथ में सुरक्षित हो। हम सबको मिलकर ये तय करना है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com