Khadi Mall Patna
Khadi Mall PatnaSocial Media

पटना में खुला देश का पहला 'खादी मॉल', जाने क्‍या है विशेष ?

पटना में आज खादी मॉल का उद्घाटन हुआ है, कल्चर के दौर में छोटी-छोटी दुकानों की यात्रा कर स्वदेशी का प्रतीक मानी जाने वाली खादी भी अब नए रंग-रूप में देश के सबसे पहले व बड़े मॉल में पहुंच गई है।

राज एक्‍सप्रेस। अपने कई राज्‍यों में कई मॉल के बारे में सुना ही होगा, इसी बीच आज बिहार की राजधानी पटना में भी देश का ऐसा पहला मॉल खुला है- जिसका नाम है खादी मॉल, जी हां! आज अर्थात 5 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में पूर्वी गांधी मैदान स्थित नवनिर्मित बिहार 'खादी मॉल' (Khadi Mall Patna) का उद्घाटन किया, मॉल के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। इस मॉल को आज की पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

CM नीतीश कुमार का कहना-

इस दौरान बिहार के CM नीतीश कुमार ने अपने विचार भी व्‍यक्‍त किए और कहा- ''देश के पहले खादी मॉल के जरिए खादी को नई पहचान मिलेगी, यहां खादी के साथ-साथ हस्तकरघा को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इस मॉल में हर तरह के सामान हैं। लोगों के द्वारा निर्मित सामान भी यहां उपलब्ध है।''

मुझे ऐसा लगता है कि, यह खादी मॉल बहुत ही लोकप्रिय होगा। हमने यहां के सामानों को देखा और कुछ सुझाव भी दिए हैं। प्रतिदिन के उपयोगी सामान भी यहाँ उपलब्ध हैं। मशीनों के द्वारा निर्मित वस्त्र के साथ-साथ हैंडमेड सामान भी उपलब्ध हैं। यहाँ उपलब्ध सामानों की क्वालिटी भी अच्छी है। इसका नाम खादी मॉल है, लेकिन यह अपने आप में विशिष्ट है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जाने क्‍या है खादी मॉल की खासियत-

  • 'खादी मॉल' को 3 फ्लोर में का बनाया गया है।

  • सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए सभी जगहों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

  • मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन एरिया, सिल्क, फुटवियर, सर्विसेज, लेडीज रेडिमेड, साड़ी और क्लॉथ रिम सेक्शन है।

  • खादी मॉल के फर्स्ट फ्लोर पर मेंस, किड्स, बिलिंग काउंटर और शूज सेक्शन है।

  • इसके अलावा थर्ड फ्लोर पर हैंडीक्राफ्ट, ग्रॉसरी एरिया, ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिलता है, साथ ही कैफेटेरिया भी बनाया गया है।

  • इस मॉल में खादी के सिले हुए कपड़े भी मिलेंगे।

  • 'खादी मॉल' के 3 फ्लोर में बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों के कपड़ों के लिए अलग-अलग व्यवस्था है।

  • सभी खादी वस्त्रों पर 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

  • खादी मॉल में खादी व ग्रामोद्योग के सामानों के अलावा राज्य के मशहूर उत्पाद की भी खरीददारी कर सकेंगे।

  • यहां भागलपुर का मशहूर कतरनी चूड़ा व चावल के अलावा दरभंगा का मखाना भी मिलेगा।

  • परेव का कांसा के बर्तन के अलावा दूसरे राज्यों के मशहूर खादी वस्त्र भी मिलेंगे।

बताते चलें कि, 2 अक्‍टूबर को गांधी जयंती के मौके पर इसकी शुरूआत होनी थी, लेकिन बिहार में भारी बारिश के चलते यह टल गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com