पटना में आज खादी मॉल का उद्घाटन हुआ है, कल्चर के दौर में छोटी-छोटी दुकानों की यात्रा कर स्वदेशी का प्रतीक मानी जाने वाली खादी भी अब नए रंग-रूप में देश के सबसे पहले व बड़े मॉल में पहुंच गई है।
राज एक्सप्रेस। अपने कई राज्यों में कई मॉल के बारे में सुना ही होगा, इसी बीच आज बिहार की राजधानी पटना में भी देश का ऐसा पहला मॉल खुला है- जिसका नाम है खादी मॉल, जी हां! आज अर्थात 5 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में पूर्वी गांधी मैदान स्थित नवनिर्मित बिहार 'खादी मॉल' (Khadi Mall Patna) का उद्घाटन किया, मॉल के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया। इस मॉल को आज की पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
CM नीतीश कुमार का कहना-
इस दौरान बिहार के CM नीतीश कुमार ने अपने विचार भी व्यक्त किए और कहा- ''देश के पहले खादी मॉल के जरिए खादी को नई पहचान मिलेगी, यहां खादी के साथ-साथ हस्तकरघा को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इस मॉल में हर तरह के सामान हैं। लोगों के द्वारा निर्मित सामान भी यहां उपलब्ध है।''