ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को कहा भारत रत्न और शाहरुख को भाई
ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को कहा भारत रत्न और शाहरुख को भाईSocial Media

ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को कहा भारत रत्न और शाहरुख को भाई, बाकी हैं ब्रैंड अम्बैसेडर, की यह मांग

28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) में पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने इस दौरान अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिलाने की भी मांग कर डाली।

28th KIFF Program : कोलकाता में कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 के 28वें कार्यक्रम का आयोजन की शुरुआत गुरुवार को की गई। जो कि, 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलने वाला है। 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) में देशभर की फिल्म और खेल जगत की कई अलग-अलग बड़ी हस्तियाँ शामिल हुई। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उन्होंने इस दौरान कई बड़ी बातें की। इन्हीं में उन्होंने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिलाने की भी मांग कर डाली। इतना ही नहीं इस दौरान ही उन्होंने शाहरुख खान को अपना भाई बताया।

ममता ने कहा कि अमिताभ बच्चन को मिले भारत रत्न :

दरअसल, कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) के मौके पर अमिताभ बच्चन ने कई बड़े मुद्दो पर बात की। जिसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी स्पीच में अमिताभ बच्चन का समर्थन करते हुए उन्हें भारत रत्न दिलाने की मांग करते हुए कहा कि, 'मेरी नजर में अमिताभ बच्चन भारत रत्न हैं और हम चाहते हैं कि उन्हें भारत रत्न से नवाजा भी जाए, वो पूरे देश के लिए सम्मानजनक हैं। इसके अलावा इसी कार्यक्रम में शामिल हुए शाहरुख खान को ममता बनर्जी ने अपना भाई बताया।

ममता बनर्जी ने की ये मांग :

बताते चलें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन द्वारा कही गई बात के बाद इस मौके पर कहा कि, "अमिताभ बच्चन आए और विस्तार से वह कह गए, जो हममें से कोई नहीं कह सकता। राज्य हमेशा मानवता, एकता और अखंडता के लिए लड़ता रहा है और इन मुद्दों पर किसी के सामने झुकता नहीं है। बंगाल का संघर्ष का लंबा इतिहास रहा है। बंगाल एकता, मानवता, विविधता और अखंडता के लिए लड़ता रहा है। यह संघर्ष जारी रहेगा। राज्य अनाधिकारिक रूप से अभिनेता अमिताभ बच्चन के लिए 'भारत रत्न' की मांग उठाएगा। क्योंकि, देश में उनके जैसा कोई दूसरा महानायक नहीं है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर नहीं, लेकिन बंगाल से हम अमिताभ बच्चन को इतने लंबे समय तक भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग उठाएंगे। एक इंसान के तौर पर भी वह महान हैं।"

शाहरुख खान को ममता ने बताया भाई :

बताते चलें, इस मौके पर ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को अपना भाई तो बताया ही साथ ही सभी कलाकारों को बंगाल का ब्रैंड अम्बैसेडर भी बताया उन्होंने कहा कि, "शाहरुख मेरे भाई है। मैं हमेशा से उन्हें अपना भाई ही मानती आई हूं। मैं उन्हें राखी बांधुंगी। मुझे लगता है बंगाल से जो भी जाता है वो फेमस ही होता है। चाहे वो रानी मुखर्जी हो, जया बच्चन, कुमार सानु हो या अरिजीत। ये सब यहां के ब्रैंड अम्बैसेडर हैं। बंगाल का नाम इन सभी ने ऊंचा किया है। इन सब के बिना बंगाल कुछ नहीं। ये पूरी दुनिया में बंगाल का नाम ऊंचा करते हैं। इन सब को मेरा अभिनंदन। ये सब बंगाल का का अभिमान हैं।"

ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को कहा भारत रत्न और शाहरुख को भाई
KIFF के मौके पर पठान को लेकर उठ रहे विवाद पर शाहरुख खान ने तोड़ी चुप्पी

खासतौर पर लिया जया बच्चन का नाम :

बताते चलें, ममता बनर्जी ने खासतौर पर जया बच्चन का नाम लेते हुए कहा कि, "इन्होंने उत्तर प्रदेश इलेक्शन के वक्त मेरा बहुत साथ दिया। ये इतनी बड़ी स्टार हैं, लेकिन कभी बंगाल की मिट्टी को नहीं भूलीं। कद से कद मिलाकर चलती हैं हमेशा। बता दें, इसके बाद जब जया बच्चन ने अपना सम्बोधन दिया तो उस दौरान उन्होंने भी ममता बनर्जी को सम्मान देते हुए उन्हें अपनी छोटी बहन बताया।

ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को कहा भारत रत्न और शाहरुख को भाई
KIFF के दौरान बिग बी ने उठाया नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसा संवेदनशील मुद्दा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co