बिहार: NDA की बैठक में फैसला- 15 को सरकार गठन के लिए NDA विधायक दल की बैठक

बिहार चुनाव के नतीजों के बाद आज पटना में CM आवास पर NDA की बैठक हुई, जिसमें ये फैसला हुआ है कि, 15 नवंबर को NDA के विधायक दल की बैठक होने वाली है और बैठक में नई सरकार की रुपरेखा तय हो जाएगी।
बिहार: NDA की बैठक में फैसला- 15 को सरकार गठन के लिए NDA विधायक दल की बैठक
बिहार: NDA की बैठक में फैसला- 15 को सरकार गठन के लिए NDA विधायक दल की बैठकSocial Media

बिहार, भारत। बिहार चुनाव के नतीजों के बाद अब राज्‍य में जल्द सरकार बनने के आसार है और इसके लिए NDA नेताओं का बैठकों का दौर शुरू हो गया है। आज 13 नवंबर को पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवस पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया है।

दिवाली के बाद फिर होगी बैठक :

बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है कि, "दिवाली के बाद NDA के घटक दलों के सभी विधायक एक साथ बैठक करेंगे और उसमें सरकार बनाने से लेकर शपथ ग्रहण करने को लेकर तमाम निर्णय लिए जाएंगे। बैठक 15 नवंबर दिन में 12.30 बजे तय की गई है।"

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे यह भी बताया- आज की बैठक में लोकजनशक्ति पार्टी को लेकर किसी तरह की बात नहीं हुई है। बिहार के विधानसभा चुनावों में लोकजनशक्ति पार्टी की वजह से जनता दल यूनाइटेड के कई प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है। आज बिहार में कैबिनेट की बैठक जरूरी है और इस बैठक में बिहार विधानसभा के वर्तमान जो हाउस भंग करने पर फैसला होगा, जिसकी जानकारी राज्यपाल को दी जाएगी। मौजूदा हाउस को भंग करना जरूरी है और उसी के बाद अगली सरकार के गठन का काम शुरू होगा।

बता दें, आज की बैठक में JDU की तरफ से नीतीश कुमार, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव और अशोक चौधरी ने हिस्सा लिया। तो वहीं, भाजपा की तरफ से सुशील मोदी, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल और हम पार्टी के जीतनराम मांझी एवं VIP की तरफ से मुकेश सहनी बैठक में पहुंचे।

बिहार चुनाव में NDA को मिला :

गौरतलब है कि, बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में NDA ने 125 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। इस दौरान भाजपा को 74, जदयू को 43, राजद को 75, कांग्रेस को 19 सीटें मिलीं। भाकपा माले को 12 और अन्‍य के खाते में 8 सीटें गईं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com