बिहार में फिर नीतीश की सरकार- शपथ ग्रहण कर 7वीं बार बने CM

बिहार में नई सरकार का गठन के लिए शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया है, राजभवन में नीतीश कुमार 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जानें शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कौन-कौन नेता शामिल है...
बिहार में फिर नीतीश की सरकार- शपथ ग्रहण कर 7वीं बार बने CM
बिहार में फिर नीतीश की सरकार- शपथ ग्रहण कर 7वीं बार बने CMPriyanka Sahu -RE

बिहार, भारत। बिहार चुनाव में NDA की जीत के बाद राज्‍य में नीतीश सरकार का जज्‍बा कायम है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष नीतीश कुमार आज 16 नवंबर को सातवीं बार और लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

शाह और नड्डा पहुंचे राजभवन :

नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं। नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 4.30 बजे शुरू हो गया। तो वहीं, इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राजभवन पहुंच गए हैं।

नीतीश कुमार ने ली CM पद की शपथ :

बिहार के मुख्यमंत्री पद की राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल के पास पहुंचकर दस्तखत किया।

सुशील ने CM नीतीश को दी बधाई :

तो वहीं, बिहार के पूर्व सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा- श्री नीतीश कुमार के 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा। श्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग बिहार को हमेशा मिलता रहेगा।

तारकिशोर व रेणु देवी ने ली शपथ :

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद चौथी बार कटिहार से जीते तारकिशोर प्रसाद ने मिथिला का पाग पहनकर मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद बीजेपी की बेतिया से विधायक रेणु देवी ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें, नीतीश कुमार की कैबिनेट में इस बार दो उपमुख्‍यमंत्री 'तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी' होंगे।

इन मंत्रियों ने भी ली शपथ :

  • अशोक चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है, अशोक चौधरी वर्तमान में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

  • जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके विजय चौधरी इस बार सरायरंजन से जीतकर आए हैं, नीतीश मंत्रिमंडल में उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।

  • नीतीश कुमार के करीबी बिजेंद्र प्रसाद यादव सुपौल से जीते, इन्‍होंने भी मंत्री पद की शपथ ली।

  • तारापुर सीट से दूसरी बार लगातार जीतकर आए मेवालाल चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ।

  • फुलपरास से पहली बार जीतकर आई जेडीयू की विधायक शीला कुमारी ने मंत्री पद की शपथ ली।

  • बिहार के पूर्व CM जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन मांझी ने मंत्री पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह का लाइव वीडियो-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co