क्या है 'स्पेशल- 300' योजना ?

ओडिशा पुलिस ने राज्य में एक 'स्पेशल- 300' नाम की योजना शुरू की है। क्या है ये योजना और किसे इस योजना से फायदा मिलेगा पढ़िए इस स्टोरी में।
ओडिशा पुलिस की नई पहल से महिलाओं की सुरक्षा के लिए बढ़ाया कदम
ओडिशा पुलिस की नई पहल से महिलाओं की सुरक्षा के लिए बढ़ाया कदमSocial Media

राज एक्सप्रेस। ओडिशा राज्य की पुलिस महकमें ने महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए एक अहम कदम उठाया है। राज्य पुलिस ने 'स्पेशल थ्री हंड्रेड' नाम से एक पहल की शुरूआत की है।

क्या है 'स्पेशल थ्री हंड्रेड' योजना और किस दिशा में काम करेगी यह योजना, पढ़िए इस खबर में...

कौन होगा 'स्पेशल थ्री हंड्रेड' में

'स्पेशल थ्री हंड्रेड' महिलाओं की सुरक्षा देने की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। इस योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा महिलाएं ही करेंगी। जी हां, राज्य पुलिस ने शहर की 300 लड़कियों को इस योजना के लिए चुना है। सभी लड़कियों की उम्र 18 साल से अधिक है, इनमें से कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स हैं और कुछ आईटी कंपनियों में काम करती हैं।

पुलिस समान पावर होगा ' स्पेशल थ्री हंड्रेड ' के पास

स्पेशल थ्री हंड्रेड की लड़कियों की उतनी ही पावर होगी जितनी पावर किसी पुलिसकर्मी के पास होती है। इन चयनित लड़कियों के जरिए पुलिस शहर के उन इलाकों को चिन्हित कर पाएगी जो लड़कियों को सबसे ज्यादा खतरा है।

एक महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि, स्पेशल पुलिस में शामिल लड़कियाँ पुलिस की आँख और कान बनकर काम करेंगी। वो हमें ग्राउंड रिपोर्ट देंगी।

भुवनेश्वर के पुलिस कमिश्नर का कहना है कि, हैदराबाद रेप के बाद पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे थे। जिसके बाद पुलिस महकमें ने यह कदम उठाया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com