बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब पीकर मरने का सिलसिला
बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब पीकर मरने का सिलसिलासांकेतिक चित्र

बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब पीकर मरने का सिलसिला- आज फिर हुई एक की मौत

बिहार में जहरीली शराब पीने से लोगों की मृत्‍यू का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। अब समस्तीपुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

बिहार, भारत। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी अभी अवैध तरीके से शराब का कारोबार लगातार जारी है और जहरीली शराब पीने के कारण लोगों की जान भी जा रही है। अब आज मंगलवार को फिर यह खबर सामने आई है कि, बिहार के समस्तीपुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।

समस्तीपुर के SP ने बताया :

दरअसल, हाल ही में बिहार के समस्तीपुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत होने का मृत्यु का मामला सामने आया है। इस बारे में समस्तीपुर के SP की प्रतिक्रिया भी आई है, जिसमें उन्‍होंने बताया है कि, "शिवाजी नगर प्रखंड में 5 दिसंबर को एक शादी समारोह में 2 व्यक्ति गए थे, उन्हीं 2 व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक की आज मृत्यु हो गई।"

बता दें कि, बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की जान चुकी है। जहरीली शराब पीने वाले की मृत्‍यु का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। इससे पहले गोपालगंज और बेतिया से खबर सामने आई थी कि, यहां जहरीली शराब पीने के कारण करीब 24-25 लोगों की मौत हुई थी एवं इस मामले को लकेर राज्‍य की राजनीति भी तूल पकड़ी हुई थी। विपक्ष राज्‍य सरकार के खिलाफ हमलावर रूख अपनाएं हुए थे। इस दौरान CM नीतीश कुमार का बयान भी आया था, जिसें उन्‍होंने कहा था- हम लोग बार-बार कहते हैं कि, गलत चीज को ग्रहण करेंगे तो ये नौबत आएगी। पर्व के बाद हम फिर एक दिन इसकी विस्तृत समीक्षा करेंगे। रेड हो रही हैं, लेकिन फिर भी इस तरह का काम किसी इलाके में कोई कर रहा है ये बहुत दुखद बात है। एक और कैंपेन फिर से शुरू करना जरूरी है, लोगों को एक-एक जगह बताना कि, शराब बहुत गंदी चीज है और शराब बंदी लागू है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com