बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद का निधन- शोक संवेदानाओं का लगा तांता

बिहार के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का आज निधन हो गया, उनके निधन से राज्य में शोक की लहर है व शोक संवेदानाओं का तांता लगा हुआ है।
बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद का निधन- शोक संवेदानाओं का लगा तांता
बिहार के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद का निधन- शोक संवेदानाओं का लगा तांता Social Media

बिहार: बिहार की सियासत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है कि, बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।

दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस :

हाल ही में रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार देर रात अचानक ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें वेटिंलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। डॉक्टर की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रहे थे, लेकिन तबीयत लगातार बिगड़ रही थी और आज रविवार को उन्‍होंने दम तोड़ दिया व दिल्ली एम्स में रघुवंश प्रसाद सिंह ने आखिरी सांस ली।

शोक संवेदानाओं का लगा तांता :

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव समेत अन्य नेताओं ने रघुवंश प्रसाद के निधन पर शोक जताया है।

लालू प्रसाद बोले- रघुवंश बाबू ये आपने क्या किया :

बता दें, रघुवंश प्रसाद सिंह ने कुछ दिन पहले ही लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्तीफा दिया था। वहीं, रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर लालू प्रसाद यादव ने दुख जताते हुए कहा, ‘’प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे हैं, लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूं. दुःखी हूँ, बहुत याद आएंगे।‘’

PM ने किया रघुवंश प्रसाद को नमन :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम हो रहा है, इसी दौरान उन्‍होंने कहा- कार्यक्रम के शुरुआत में मुझे एक दु:खद खबर आपके साथ साझा करना है। बिहार के दिग्गज नेता श्रीमान रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे बीच नहीं रहे हैं। मैं उनको नमन करता हूं। रघुवंश बाबू के जाने से बिहार और देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ है।

रघुवंश जी जिन आदर्श को लेकर चले थे, जिनके साथ चले थे, उनके साथ चलना उनके लिए संभव नहीं रहा था। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री जी को अपनी एक विकास के कामों की सूची भेज दी। बिहार के लोगों की, बिहार के विकास की चिंता उस चिट्ठी में प्रकट होती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि, ''रघुवंश प्रसाद जी ने अपनी आखिरी चिट्ठी में जो भावना प्रकट की है उसको परिपूर्ण करने के लिए आप और हम मिलकर पूरा प्रयास करें।''

पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन का दुःखद समाचार मिला. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और समर्थकों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। ॐ शांति.

शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- श्री रघुवंश प्रसाद सिंह जी के निधन के साथ ही गाँव व किसान की एक मज़बूत आवाज़ सदा के लिए खो गई है। गाँवों व किसानों के उत्थान के लिए उनकी सेवा और लगन तथा सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष को सदा याद रखा जाएगा। मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com