बिहार: कहलगांव की रैली में बोले राहुल गांधी-बिहार के विकास की चाबी आपके हाथ

बिहार में राहुल गांधी नवादा के बाद अब कहलगांव रैली को संबोधित कर रहे, इस दौरान उन्होंने कहा-PM मोदी ने देश की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है, मोदी और नीतीश ने किसानों, युवाओं को कमजोर कर दिया।
बिहार: कहलगांव की रैली में बोले राहुल गांधी-बिहार के विकास की चाबी आपके हाथ
बिहार: कहलगांव की रैली में बोले राहुल गांधी-बिहार के विकास की चाबी आपके हाथTwitter

बिहार, भारत। बिहार मेंं आज 23 अक्‍टूबर को बेहद अहम सियासी दिन है, एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी, तो वहींं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों अपनी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के नवादा में चुनावी रैली के बाद अब कहलगांव की रैली को संबोधित किया। दोनों रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।

बिहार के विकास की चाबी आपके हाथ :

राहुल गांधी ने कहलगांव रैली में कहा, ''अब बिहार के विकास की चाबी आपके हाथ में है, मोदी जी या नीतीश जी के हाथ में नहीं है। इसलिए ये निर्णय आपका है, आप जो भी फैसला करेंगे। वही बिहार में होगा और अब इनको हराना है। जब आप पैदल आ रहे थे, जब आप भूखे-प्यासे थे, तब नरेंद्र मोदी जी ने क्या किया? कुछ नहीं। बिहार के मजदूरों की मदद की? नहीं। वैसे तो आप मजदूरों के सामने सिर झुकाते हैं लेकिन जब समय आता है तो मदद नहीं करते''

राहुल बोले-बिहार को कौन चलाएगा :

राहुल गांधी ने कहा- पीएम मोदी ने देश की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है, नरेंद्र मोदी और नीतीश मोदी ने किसानों, युवाओं को कमजोर कर दिया, ये देश युवाओं को रोजगार नहीं दे सकता है। बिहार के लोग पूरे देश को चला रहे हैं, लेकिन बिहार को कौन चलाएगा? आपको फैसला लेना है। अब बिहार में किसान, मजदूर, युवाओं, छोटे दुकानदारों और गरीबों की सरकार बनाने की बारी है।

रैली में मौजूद भीड़ से राहुल गांधी ने ये भी कहा कि, ''हम आपके साथ मिलकर बिहार को बदलना चाहते हैं।'' कहलगांव की चुनावी सभा में राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर चीन मुद्दे को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, ''चीन की सेना भारत की सीमा में है। भारत की 1,200 किलोमीटर जमीन पर चीन का कब्जा है और पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं, पीएम मोदी शहीदों के सामने सिर झुकाने की बात करते हैं और चीन पर कुछ नहीं बोलते हैं।''

बिहार के नवादा में पहली चुनावी रैली :

तो वहीं, इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के नवादा में पहली चुनावी रैली में चीन की ओर से किए गए अतिक्रमण और प्रवासी मजदूरों का मसला उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि, ''जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए, उस दिन हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या कहा और क्या किया, सवाल ये है, लद्दाख मैं गया हूं, लद्दाख में हिंदुस्तान की सीमा पर बिहार के युवा अपना खून-पसीना देकर जमीन की रक्षा करते हैं। चीन ने हमारे 20 जवानों को शहीद किया और हमारी जमीन पर कब्जा किया, लेकिन प्रधानमंत्री ने झूठ बोलकर हिंदुस्तान की सेना का अपमान किया।''

प्रवासी मजदूरों के पलायन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, ''पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदद नहीं की। यही सच्चाई है, मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार बिहार सच्चाई को पहचानने जा रहे हैं, इस बार बिहार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को जवाब देने जा रहा है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com