बिहार के गया में ट्रक-ऑटो की जोरदार टक्कर, ऑटो के उड़े परखच्चे
बिहार के गया में ट्रक-ऑटो की जोरदार टक्कर, ऑटो के उड़े परखच्चेPriyanka Sahu -RE

बिहार के गया में ट्रक-ऑटो की जोरदार टक्कर, ऑटो के उड़े परखच्चे

बिहार के गया में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत जबकि, इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। वहीं इस टक्‍क्‍र में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई लोग उसके अंदर ही फंस गए थे।

बिहार, भारत। बिहार के गया जिले के आमस की जीटी रोड बिशनपुर के समीप आज सोमवार को भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां तेज रफ्तार में चल रहे एक ट्रक ने दो ऑटोरिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे भीषण हादसा हुआ।

ऑटो के उड़े परखच्चे :

बताया गया है कि, हादसे की ये घटना आज सुबह 7:00 बजे के करीब आमस हाईवे पर घटी है और ट्रक-ऑटो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि, ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कई लोग उसके अंदर ही फंस गए थे। वहीं, गया के आमस सड़क दुर्घटना में ऑटो में सवार 7 लोगों की कुचलकर मौत हो गई है एवं कई लोगों के घायल होने की सूचना है और घायलों की स्थिति गंभीर है।

तिलक समारोह से लौट रहे थे लोग :

पुलिस के मुताबिक, गया के आमस इलाके के जीटी रोड पर औरंगाबाद के एक तिलक समारोह से परिवार के लोग दो ऑटो सेऔरंगाबाद के देव से वापस आमस के रेगनिया गांव जा रहे थे। तभी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद पूरे रोड पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को किनारे किया और उनके अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया।

इसके अलावा बिहार के गया में हुए इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गया के जयप्रकाश नारायण अस्पताल रेफर किया गया है। रेफर मरीजों में कईयों की हालत चिंताजनक व नाजुक बताई गई है। वहीं, सड़क हादसे पर एस एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि, मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा है, वहीं मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घायलों का इलाज जारी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com