बिहार: छपरा में इंडिगो मैनेजर रूपेश के परिजनों से तेजस्वी यादव की मुलाकात

बिहार के छपरा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की और कहा-सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।
बिहार: छपरा में इंडिगो मैनेजर रूपेश के परिजनों से तेजस्वी यादव की मुलाकात
बिहार: छपरा में इंडिगो मैनेजर रूपेश के परिजनों से तेजस्वी यादव की मुलाकातPriyanka Sahu-RE

बिहार, भारत। बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो के अधिकारी के हत्‍याकांड मामले पर राज्‍य की नीतीश सरकार पर विपक्ष पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव लगातार निशाने पर लिए हुए है। अब आज ही राजद नेता तेजस्वी यादव ने छपरा में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।

सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही :

बिहार के छपरा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने रूपेश सिंह की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे और इस दौरान उन्‍होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्‍य की नीतीश सराकर पर हमला बोले हुए कहा कि, "हमने पहले दिन से ही कहा है कि बिहार में जिस प्रकार से अपराध बढ़ रहा है, लग रहा है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।"

4-5 दिन हो गए हैं, अब तक कोई सुराग तक नहीं मिला, अपराधियों को पकड़े जाने की बात तो दूर है। नीतीश कुमार जी से लगातार हमने सवाल पूछा है कि, आपके रहते हुए नाक के नीचे बिहार को अपराधी चला रहे हैं, आपसे कुछ हो नहीं रहा।

राजद नेता तेजस्वी यादव

परिवार को सुरक्षा प्रदान की सरकार से करेंगे मांग :

इतना नहीं बल्कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे ये बात भी कही कि, ''हम सरकार से मांग करेंगे कि, उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। हमने पहले भी कहा है कि, इसके पीछे कोई बड़े लोग भी हो सकते हैं, कोई सरकार का मंत्री भी हो सकता है।''

बता दें कि, बिहार में 12 जनवरी को राजधानी पटना में शाम के वक्‍त बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने रूपेश कुमार पर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर फरार हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com