यूपी: लल्लू ने सरकार पर विफल रहने और आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कोरोना संक्रमण को काबू करने में विफल रहने और आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है।
यूपी: लल्लू ने सरकार पर विफल रहने और आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया
यूपी: लल्लू ने सरकार पर विफल रहने और आंकड़े छुपाने का आरोप लगायाKratik sahu-RE

राजएक्सप्रेस। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोमवार को योगी सरकार पर शिकंजा कसते हुए ये आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को काबू करने में विफल रही है। साथ ही इन्होंने इस सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप लगते हुए कहा कि आगरा के बाद कानपुर और सहारनपुर मेंं कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप से बौखलायी सरकार महामारी के आंकड़े छिपाने में लग गयी है।

लल्लू ने अपने बयान में कहा कि आगरा के महापौर की चिंता ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योगी सरकार की पोल खोल कर रख दी है। चाहे वो पीपीई का मामला हो, या फिर वेंटिलेटर, आईसीयू और जनता के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार का मामला हो, सूबे की भाजपा सरकार हर तरफ पूरी तरह से असफल होती नज़र आ रही है।

लल्लू ने ये भी कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने में आज उत्तर प्रदेश भारत में सबसे पिछड़ा राज्य है। जिसमे भी सहारनपुर, फिरोजाबाद और रायबरेली की हालत तो सबसे ज्यादा खराब है। मुख्य औद्योगिक केन्द्र कानपुर में कुछ मीडिया कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शहर में हजारों की तादात में कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं लेकिन उनका अता-पता नहीं है। योगी सरकार कोरोना महामारी के बारे में जिस आगरा मॉडल का ढोल पीट रही थी, उसकी हवा निकल चुकी है।

लल्लू ने कहा की यूपी में कुल 75 जिले हैं जिसमें से 53 जिले ऐसे हैं जहां 100 से कम आइसोलेशन बेड हैं जबकि इन्ही 53 में से 31 जिले में कोरोना के मरीज़ मिले हैं, 34 जिले ऐसे हैं जहां आईसीयू का इंतजाम नहीं हैं। जबकि इन 34 जिलों में से 19 जिले में भी कोरोना पॉजिटिव हैं। इसी तरह वेंटिलेटर बेड्स के मामले में भी यूपी की हालत बहुत दयनीय है। यहाँ 35 जिले ऐसे हैं जहां वेंटिलेटर बेड्स नहीं हैं, जबकि इनमें से 20 जिलों में कोरोना अभी भी एक्टिव हैं।

लल्लू ने सरकार से आगे सवाल करते हुए कहा कि सरकार को साफ करना चाहिये कि उन्होंने किस आधार पर कुछ जिलों को हड़बड़ी में कोरोना मुक्त घोषित किया है और वेंटिलेटर, आईसीयू और आइसोलेशन वॉर्ड की स्थिति को दुरुस्त करने के लिए सरकार क्या कर रही है। आगरा में क्वारंटाइन किए गए गरीब लोगों को साथ बुरा बर्ताव करने वाले अधिकारियों के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई हो रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com