उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी का देहरादून में 'निवेशक सम्मान समारोह' कार्यक्रम में संबोधन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में आयोजित 'निवेशक सम्मान समारोह' कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और संबोधन में कही ये बातें...
उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी
उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी Social Media

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को देहरादून में आयोजित 'निवेशक सम्मान समारोह' कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

उत्तराखण्ड उद्योग की भूमि बन रही है :

देहरादून में आयोजित 'निवेशक सम्मान समारोह' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- आज हम सब लोग यहाँ पर आप सभी के किए गए कार्यों का सम्मान करने के लिए एकत्रित हुए हैं। उत्तराखण्ड योग, आयुष, अध्यात्म के साथ उद्योग की भूमि बन रही है। मुझे उद्योगपतियों ने कहा कि उत्तराखण्ड में उद्योग के लिए बेहतरीन वातावरण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश को विकास एवं नई गति मिल रही है। देश को दुनिया के बीच मान-सम्मान मिल रहा है। वर्ष 2014 से पूर्व के भारत और आज के भारत में बड़ा परिवर्तन आया है। उत्तराखण्ड से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष लगाव है। उद्योगों के लिए बेहतर रोड, रेल कनेक्टिविटी की ज़रूरत होती है, हम उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी

CM पुष्कर धामी ने संबोधन में यह भी कहा-

  • पहाड़ों पर हमारा प्रयास है कि कुमाऊँ और गढ़वाल में लगातार आवागमन रहे, इसके लिए हल्द्वानी से कर्णप्रयाग और ग्वालदम से पिथौरागढ़ तक के लिए 288 किमी का हाईवे बनने जा रहा है।

  • हवाई सेवा की बात की जाए तो देहरादून एयरपोर्ट में दिनभर में 28 फ़्लाइट आती हैं, इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने हेतु केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है। इसके साथ ही हम पंतनगर, पिथौरागढ़ और चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट का भी विस्तार कर रहे हैं।

  • हमने उद्योगों के लिए जो भी ज़रूरी सिंगल विंडो सिस्टम बनाया है, उसे हम और भी सरलीकरण की दिशा में ले जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि प्रदेश में उद्योग सुचारू रूप से चलते रहें।

  • हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पास है। उनके नेतृत्व में हम सब आगे बढ़ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com