तेलंगाना राष्ट्र समिति के वरिष्ठ नेता एटाला राजेंद्र भाजपा में शामिल
तेलंगाना राष्ट्र समिति के वरिष्ठ नेता एटाला राजेंद्र भाजपा में शामिल Twitter

तेलंगाना राष्ट्र समिति के वरिष्ठ नेता एटाला राजेंद्र भाजपा में शामिल

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में आज केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी की उपस्थिति में तेलंगाना के पूर्व मंत्री एटाला राजेंद्र ने भाजपा में शामिल हो गए हैं।

दिल्‍ली, भारत। देश के कई राज्‍यों में नेताओं का पार्टी से इस्‍तीफा छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। अब तेलंगाना राष्ट्र समिति के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र आज नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गए हैं।

धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र :

दरअसल, आज 14 जून को नई दिल्ली में भाजपा पार्टी मुख्यालय में तेलंगाना के पूर्व मंत्री एटाला राजेंद्र केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए हैं। एटाला राजेंद्र के बीजेपी में शामिल होने पर बताया जा रहा है कि, तेलंगाना में पार्टी को मजबूत बल मिलेगा और एटाला राजेंद्र स्वास्थ्य मंत्री के पहले वित्त मंत्री भी रह चुके हैं, केसीआर के बहुत करीबी माने जाते थे।

शनिवार को दिया था इस्तीफा

बता दें कि, तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र ने बीते शनिवार 12 जून को ही हुजूराबाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राज्य विधानसभा अध्यक्ष पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी के कार्यालय में सुबह 11 बजे अपना इस्तीफा सौंपा था। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी की तेलंगाना इकाई के प्रभारी तरुण चुग ने शुक्रवार को ही ये संकेत दे दिए थे कि, तेलंगाना राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एटाला राजेंद्र जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे।

तो वहींं, इस्तीफा देने से पहले एटाला राजेंद्र ने कहा था कि, उनके कई शुभचिंतकों ने उन्हें इस्तीफा न देने की सलाह दी, लेकिन वह अपने निर्वाचन क्षेत्र और तेलंगाना के लोगों के आत्म सम्मान की खातिर ऐसा कर रहे हैं।

मैंने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद अपना इस्तीफा देने के बारे में सोचा, लेकिन मुझे वह अवसर नहीं मिला मैंने अध्यक्ष (पोचारम श्रीनिवास रेड्डी) से बात करने और फिर सीधे उन्हें इस्तीफा सौंपने के बारे में सोचा, लेकिन ऐसा नहीं कर सका क्योंकि अध्यक्ष ने कोविड का हवाला दे दिया।

एटाला राजेंद्र

गौरतलब है कि, भूमि अतिक्रमण के आरोपों के बाद एटाला राजेंद्र को पिछले महीने राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था। कुछ दिन पहले एटाला राजेंद्र और कुछ अन्य स्थानीय नेताओं ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) को इस्तीफा था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि, पार्टी में लोकतांत्रिक प्रक्रिया खत्म हो चुकी है, इसलिए वह 19 साल पार्टी में काम करने के बाद इस्तीफा दे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com