सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म- राहुल की तरह ही सोनिया ने दिए सवालों के जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज बुधवार को ED ने 3 घंटे तक पूछताछ की, आज ईडी की पूछताछ खत्म हो गई और उन्हें कोई नया नोटिस नहीं दिया गया।
सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म
सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्मSyed Dabeer Hussain - RE

दिल्ली, भारत। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय से बाहर आ चुकी है और उनसे पूछताछ का दौर अब खत्म हो चुका है, क्योंकि उन्हें अब कोई नया नोटिस नहीं दिया गया है एवं सभी जरूरी सवाल पूछ लिए गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज बुधवार को ED ने 3 घंटे तक पूछताछ की।

3 दिनों तक कुल 12 घंटे की गई पूछताछ :

नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से 3 दिनों तक कुल 12 घंटे पूछताछ की है। इस दौरान ED से जुड़े सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी से 100 से ज्यादा सवाल किए गए हैं। उन्होंने भी राहुल गांधी की तरह ही जवाब दिया है। बताया जा रहा है कि, जांच एजेंसी ने उनसे एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (AJL) और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछा। तो वहीं, इसके जवाब में सोनिया गांधी ने ईडी के अधिकारियों को बताया कि, ''वित्त संबंधी सभी मामले मोतीलाल वोरा संभाला करते थे।"

कब-कब की गई सोनिया गांधी से पूछताछ :

  • दरअसल, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सबसे पहले 21 जुलाई को ED दफ्तर में 3 घंटे पूछताछ की गई थी।

  • इसके बाद 5 दिन के ब्रेक देने के बाद ईडी ने 26 जुलाई को सोनिया गांधी से ED दफ्तर बुला कर 6 घंटे तक सवाल-जबाव किए थे।

  • तो वहीं, तीसरी बार आज 27 जुलाई को ED ने सोनिया गांधी से 3 घंटे तक पूछताछ की है।

बता दें कि, आज बुधवार को भी पिछ्ली बार की तरह ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में प्रदर्शन किया है। ऐसे में संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कई सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके अलावा कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भी महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सुरक्षाबलों ने उठा-उठाकर बसों में भरा। इस दौरान उनकी सुरक्षा बलों से झड़प भी हुई। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि, "देश को पुलिसिया स्टेट में बदल दिया है। सोनिया से ईडी की पूछताछ खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी सांसदों को रिहा कर दिया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com